रजनीकांत स्टारर तमिल फिल्म काला करिकालन में पंकज त्रिपाठी एक पुलिसवाले का किरदार निभाते नजर आएंगे। इसमें दक्षिण के सुपरस्टार झुग्गी के मालिक से गैंगस्टर बनने की यात्रा को निभाते दिखेंगे। पा रंजीत के द्वारा डायरेक्ट की जाने वाली फिल्म की फिलहाल मुंबई में शूटिंग चल रही है। अपनी इस खुशी को शेयर करते हुए पंकज ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को फोन पर बताया- मेरे लिए रजनी सर की फिल्म का हिस्सा होना बहुत बड़ी बात है। सिनेमा इंडस्ट्री में मैं रजनीकांत को सबसे बड़ा आदर्श शख्स मानता हूं क्योंकि अपने इतने स्टारडम के बावजूद वो काफी विनम्र और जमीन से जुड़े हुए हैं। मैं उनसे काफी हद तक जुड़ाव महसूस करता हूं। एक एक्टर के तौर पर आपको एक तरह का मेकअप या फिर गेटअप अपनाना पड़ता है लेकिन जिदंगी में आपको हमेशा सरल बने रहना चाहिए। यह हमारी पीढ़ी के एक्टर्स को सीखने की जरुरत है।
दिलचस्प बात यह है कि पंकज ने अभी तक रजनीकांत की पूरी फिल्म नहीं देखी है। रोबोट के कुछ हिस्से ही देखे हैं लेकिन वो एक्टर की पर्सनैलिटी के फैन हैं। इसी वजह से फिल्म में उनके साथ काम करने का मिलने पर एक्टर की खुशी का ठिकाना नहीं है। पंकज ने कहा- मैं ग्रे शेड वाले पुलिसवाले का किरदार निभाउंगा। कुछ जगहों पर दर्शकों को लगेगा कि मैं विलेन हूं लेकिन कहीं पर उन्हें वह काफी ईमानदार लगेगा। सबसे बड़ी बात है कि मुझे उस शख्स के साथ काम करने का मौका मिल रहा है जिसे मैं अपना आदर्श मानता हूं। त्रिपाठी गैंग्स ऑफ वासेपुर, ओमकारा, सिंघम रिटर्न्स, दबंग 2, फुकरे, दिलवाले और निल बट्टे सन्नाटा में नजर आ चुके हैं।
गैंग्स ऑफ वासेपुर और निल बट्टे सन्नाटा में उनेक द्वारा की गई एक्टिंग की वजह से उन्हें काला में रोल मिला। पंकज ने कहा- पहली मीटिंग के दौरान मैंने कहा कि कहानी सुनने की जरुरत क्या है जब इसमें रजनी सर हैं। लेकिन यह प्रक्रिया का हिस्सा है इसलिए मैंने कहानी सुनी। मुृझे लगा कि यह अच्छा और महत्वपूर्ण किरदार है। इसके बाद मुझे आश्चर्य हुआ कि मुझे कौन कास्ट करना चाहता है। इसलिए स्क्रिप्ट सुनाने वाले असिस्टेंट डायरेक्टर ने बताया कि डायरेक्टर पा रंजीत।
मैंने पूछा कि उन्होंने मेरा कौन सा काम देखा है? उन्होंने बताया कि गैंग्स ऑफ वासेपुर और निल बट्टे सन्नाटा। इसके बाद में मान गया कि चलो उ्नहोंने मेरा काम देखा है और इसलिए फिल्म में मुझे कास्ट करने का विचार आया। काला में नाना पाटेकर और हुमा कुरैशी भी नजर आएंगे। पंकज के पास ढेर सारे प्रोजेक्ट हैं। जिनमें तरुण मनसुखानी ड्राइव, फुकरे रिटर्न्स और राजकुमार राव की बरेली की बर्फी और न्यूटन है।