Monday, December 23, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

यूपी के बरेली में भीषण सड़क हादसा, 22 की मौत

SI News Today

उत्तर प्रदेश के बरेली में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस और ट्रक की टक्कर में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई, जबकी 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। भिड़ंत के तुरंत बाद ही दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे में घायल हुए लोगों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यह बस दिल्ली से गोंडा जा रही थी। टक्कर के कारण बस का टैंक फट गया और आग लग गई। जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक 22 लोगों की जान जा चुकी थी।शुरुआती जांच में पता चला है कि बस का पिछला दरवाजा बंद था। दरवाजा बंद होने के कारण यात्री बस के अंदर से तुरंत नहीं निकल सके और वे झुलस गए।

SI News Today

Leave a Reply