लखनऊ. यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी ने पौधारोपण कर अपना 45वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इन्होंने 1992 में गढ़वाल यूनिवर्सिटी से बीएससी मैथ्स करने के बाद संन्यास लिया था। इस मौके पर देश के सभी स्टेट्स के चीफ मिनिस्टर्स की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में बता रहा है। 29 सीएम में कोई आईआईटी इंजीनियर है तो कोई 10वीं पास।
ग्रैजुएशन के दो साल बाद ली थी दीक्षा
– आदित्यनाथ का असल नाम अजय मोहन बिष्ट है। इन्होंने 15 फरवरी 1994 को दीक्षा लेने के बाद अपना नाम बदला था। तब इनकी उम्र 22 साल थी।
– योगी को भजन-कीर्तन के अलावा बागवानी करना, बैडमिंटन खेलना और स्विमिंग करना पसंद है।
– इन्होंने 1998 में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा था। तब उनके प्रचार के लिए एक्टर विनोद खन्ना पहुंचे थे।
– योगी यूपी के पहले बैचलर पुरुष सीएम हैं।