Monday, December 23, 2024
featured

लंदन में विराट कोहली के फंक्शन में पहुंचे भारतीय बैंकों के 9 हजार करोड़ रुपये हड़पने वाले विजय माल्या

SI News Today

भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज बेहद शानदार तरीके से किया है। पाकिस्तान को बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में 124 रनों से हराने के बाद अब उसका मुकाबला गुरुवार को श्रीलंका के साथ होगा। लेकिन मैच से पहले विराट कोहली ने लंदन में एक चैरिटी समारोह का आयोजन किया था। इसका मकसद मानव तस्करी के खिलाफ काम करने वाली जस्टिस एंड केयर अॉर्गनाइजेशन के लिए फंड जुटाना था। यह संस्था भारत में मानव तस्करी के दौरान बचाए गए लोगों के रहने, काउंसिलिंग, पुनर्वास, मेडिकल ट्रीटमेंट, वोकेशनल ट्रेनिंग और स्कूली शिक्षा मुहैया कराती है। इस समारोह में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर, विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, रोहित शर्मा, शिखर धवन भी मौजूद थे। वहीं कुछ क्रिकेटर्स की पत्नियां भी इस समारोह में शरीक हुई थीं। धवन की पत्नी आयशा और बेटे जोरावर के अलावा रोहित पत्नी रितिका भी फंक्शन में आई थीं।

लेकिन समारोह में एक शख्स और भी था, जिस पर सबकी नजरें टिकी हुई थीं। वह थे-यूनाइटेड ब्रेवरीज के चेयरमैन और भगोड़े बिजनेसमैन विजय माल्या। कयास लगाए जा रहे हैं शायद वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान से भी मिले थे। वह इससे पहले भारत-पाकिस्तान के मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में देखे गए थे। कई बार कैमरा उनकी तरफ गया था। इसके बाद उनकी पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर के साथ एक तस्वीर भी वायरल हुई थी। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक माल्या के पास चैम्पियंस ट्रॉफी का पास है, जिसके जरिए वह स्टेडियम और पिच तक जा सकते हैं।

गौरतलब है कि बैंकों के 9000 करोड़ रुपये लेकर फरार हुए विजय माल्या पर प्रवर्तन निदेशालय शिकंजा कसने की काफी समय से कोशिश कर रहा है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय अपनी चार्ज शीट तैयार कर चुकी है और जल्द ही उसे माल्या के खिलाफ लंदन के कोर्ट के सामने भी रखने की तैयारी में भी है। लंदन के वेस्टमिन्सटर मजिस्ट्रेट कोर्ट में आईडीबीआई बैंक के करीब 900 करोड़ लोन पर माल्या के खिलाफ सुनवाई चल रही है। जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले में अगली सुनवाई 13 जून को होगी।

SI News Today

Leave a Reply