Saturday, December 21, 2024
featuredदुनिया

भारतीय राजदूत के घर में गिरा रॉकेट

SI News Today

अफगानिस्तान के काबुल में भारतीय राजदूत मनप्रीत वोहरा के घर में एक रॉकेट आकर गिरा। यह रॉकेट मनप्रीत के घर के टेनिस कोर्ट में मंगलवार (6 जून) को आकर गिरा। खबर के मुताबिक, इस घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ है। इसके अलावा काबुल में हो रही राष्ट्रपति अशरफ गनी की शांति वार्ता के दौरान भी बम धमाका होने की खबर है। हालांकि, उसमें भी किसी के जख्मी होने की खबर नहीं है। अशरफ गनी की उस शांति वार्ता के लिए तीस देशों के कुछ लोग आए हुए हैं।

इससे पिछले हफ्ते एक ट्रक में फटे बम से हुए हादसे से 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इस बात की जानकारी अशरफ गनी ने शांति वार्ता के दौरान ही दी थी।

SI News Today

Leave a Reply