Monday, December 23, 2024
featuredदेश

Result 2017: राजस्थान बोर्ड अजमेर ने जारी किए 8वीं क्लास के रिजल्ट

SI News Today

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (RBSE) ने बुधवार को 8वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बोर्ड ने यह रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जारी किए हैं। नतीजे बुधवार शाम 5 बजे घोषित किए गए। इसके अलावा उम्मीदवार examresults.net जैसी कई अन्य वेबसाइट पर भी अपनी नतीजे देख सकते हैं। 8वीं कक्षा में 100 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। बता दें कि इस परीक्षा के लिए 11,92,655 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 8वीं की परीक्षा इस साल 9 मार्च से 21 मार्च के बीच कराई गई थीं। 6,41,279 लड़के और 5,31,654 लड़कियां इस परीक्षा में शामिल हुई थीं।

RBSE बोर्ड गुरुवार 8 जून को 10वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे भी घोषित करेगा। 10वीं की परीक्षाएं भी 9 मार्च से 21 जून के बीच कराई गई थी। इसमें करीब 10.99 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। बोर्ड 12वीं कक्षा के नतीजे पहले ही घोषित कर चुका है।

अपना रिजल्ट देखन के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर ‘RBSE 8th Result 2017’ देख लें-

– पहले वेबसाइट पर जाएं।
– वेबसाइट पर परीक्षा के नतीजे जारी होने का लिंक दिखाई देगा।
– उस लिंक ‘RBSE 8th Result 2017’ पर क्लिक करें और सभी जानकारी भर दें।
– उसके बाद अपना रिजल्ट देख लें।

SI News Today

Leave a Reply