Sunday, December 22, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

क‍िसान पैंट में रखे 66 हजार रुपए खा गई बकरी

SI News Today

कन्नौज. यूपी के कन्नौज में एक किसान की पैंट के जेब में रखे पैसों को बकरी खा गई है। रकम भी मामूली नहीं थी। जेब में 66 हजार रुपए थे। ये वाकया उस समय हुआ, जब क‍िसान नहाने के ल‍िए गया और पैंट खूंटी पर टांग गया। घटना के बाद अब क‍िसान ने बकरी को बेचने का मन बना ल‍िया है। दो-दो हजार के 33 नोट खा गई बकरी…

– मामला कन्नौज के सिलुआपुर गांव का है। यहां रहने वाले सर्वेश नाम के किसान ने बताया, ”मैं गांव के अपने कच्चे मकान में बूढ़ी मां, पत्नी और बच्चों के साथ रहता हूं। मैंने बारिश से पहले घर पक्का करवाने की योजना बनाई थी।”

– ”इसके ल‍िए मैंने अपने पास रखा धान बेचा और बड़े भाई ने भी मकान बनाने के लिए पैसे दिए थे। मेरी पैंट की जेब में दो-दो हजार के 33 नोट (66 हजार रुपए) रखे थे। 5 जून को मैं अपनी पैंट खूंटी पर टांगकर नहाने चला गया।”

– ”इस बीच बकरी पैंट में रखे नोटों को खाने लगी। जब नहाकर लौटने के बाद मेरी नजर बकरी पर गई तो मैं भागकर उसके पास पहुंचा। हालांक‍ि, तब तक सिर्फ एक-दो ही नोट बचे थे, वो भी आधे खाए हुए थे।”

लोगों ने कहा- उल्टी करवाकर न‍िकलवाओ रुपए
– सर्वेश ने बताया, ”बकरी को कागज खाने की आदत थी। इसी वजह से वह नोट को भी खा गई। नोट खाने की खबर गांव में भी फैल गई है। घटना के बाद लोग दूर-दूर से बकरी को देखने आ रहे हैं और उसके साथ सेल्फी ले रहे हैं।”

– ”लोग अलग-अलग तरह की सलाह भी दे रहे हैं। कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि बकरी को डॉक्टर के पास लेकर जाअो और दवा कराओ, जिससे उसे उल्टी हो और रुपए वापस आ सकें। वहीं, कुछ लोगों का कहना है क‍ि बकरी को बेच दिया जाना चाहिए।”

SI News Today

Leave a Reply