Monday, December 23, 2024
featuredलखनऊ

अंबेडकर पार्क में राजा सुहेलदेव की मूर्ति न लगे

SI News Today

लखनऊ.सीएम योगी आदित्यनाथ से बुधवार को बसपा नेताओं ने मिलकर मांग की है कि अंबेडकर पार्क में राजा सुहेलदेव की मूर्ति न लगाई जाए। बता दें, 5 जून को मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अंबेडकर पार्क का दौरा कर ऐलान किया था कि अब यहां राजा सुहेलदेव की भी मूर्ति लगाई जाएगी।सुप्रीम कोर्ट के आदेश का होगा उल्लंघन…

– सीएम योगी से मिलकर बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा, ”सुप्रीम कोर्ट ने 2008 में दिए अपने आदेश में साफ कहा है कि पार्क में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा। ये आदेश आज भी प्रभावी है।”

– ”सीएम से मांग की गई है कि राजा सुहेलदेव की मूर्ति किसी अन्य स्थान पर लगाई जाए। इससे हमें हमें कोई आपत्ति नहीं है।” मिश्रा के मुताबिक, सीएम योगी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे इस मामले को देखेंगे।

ईको गार्डन पार्क में लगी आग का मुद्दा भी उठाया
– वहीं, 3 जून को कांशीराम ईको गार्डेन की झाड़ियों में लगी आग का मामला भी सीएम के सामने उठाया गया। सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया, ”इस मामले पर चार सदस्यीय कमेटी का गठन बसपा ने किया था, जिसने मौके पर जाकर अपनी रिपोर्ट बनाई थी। इसे आज सीएम योगी को सौंपा गया है।”

– ”मौके पर पता चला था कि पार्क का रख-रखाव नहीं किया जा रहा है, जिस वजह से उसकी हालत दयनीय हो गई है।”

– ”बसपा शासन में बने 4 पार्कों के रख-रखाव के लिए संबंधित विभाग ने 2016 में 314 करोड़ का एस्टीमेट भी तैयार किया था, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। सीएम योगी ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई की जाएगी।”

SI News Today

Leave a Reply