Monday, December 23, 2024
featuredदेश

जम्मू-कश्मीर: नौगाम और उरी में घुसपैठ की कोशिश

SI News Today

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की। इस दौरान सुरक्षाबल के जवानों और आतंकियों के बीच हुई फायरिंग में दो जवान घायल हो गए। यह फायरिंग घुसपैठियों को सर्च करने के दौरान हुई। बताया जा रहा है कि एलओसी से सटे उरी सेक्टर में 5-6 आतंकी घुसने की कोशिश कर रहे थे। इसके अलावा नौगाम सेक्टर में आतंकियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई है। इसमें एक जवान शहीद हो गया, हालांकि तीन आतंकियों को मार गिराया गया है।

यह उत्तर कश्मीर में एक पखवाड़े से भी कम समय में सेना का नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ विरोधी चौथा और पिछले 24 घंटों में दूसरा सफल अभियान है। एक सैन्य अधिकार ने कहा, ‘‘सतर्क बलों ने नौगाम सेक्टर में घुसपैठ की एक अन्य कोशिश नाकाम कर दी। दो आतंकवादी मारे गए और एक जवान शहीद हो गया।’’

सेना ने जिले में बुधवार को भी नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम की थी। इस दौरान हुई मुठभेड़ में सेना ने भारी हथियारों से लैस तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। सेना ने 26 मई को पाकिस्तानी बार्डर एक्शन टीम के दो सदस्यों को मार गिराया था जिन्होंने उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की थी। अगले दिन इसी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे छह और आतंकवादी मार गिराये गए थे।

SI News Today

Leave a Reply