Sunday, December 22, 2024
featuredमध्यप्रदेश

कांग्रेस नेता है मध्‍य प्रदेश में हिंसक किसान आंदोलन का अगुवा?

SI News Today

मध्‍य प्रदेश में चल रहे किसान आंदोलन को हफ्ता भर हो चला है, मगर हिंसक स्थिति बरकरार है। इस पूरे आंदोलन का एक बड़ा असर सोशल मीडिया पर दिख रहा है, वहीं से इस पूरे आंदोलन को हवा दी गई। इन्‍हीं में से एक शख्‍स जो चर्चा में है, उसे कांग्रेस कार्यकर्ता फैजान खान बताया जा रहा है। वह कई बार मीडिया में किसानों की तरफ से बोलते देखा गया है। सोशल मीडिया पर उसकी कुछ तस्‍वीरें हैं तो काफी शेयर हो रही हैं। इनमें पहली तस्वीर में फैजान मध्य प्रदेश किसान आंदोलन के दौरान मीडिया के सामने किसानों का पक्ष रख रहा है। लेकिन दूसरी तस्वीर में फैजान खान विमान के सामने सेल्फी लेता दिख रहा है। तीसरी तस्वीर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ है। फैजान खान की किसान आंदोलन के दौरान की तस्वीर, एरोप्लेन के सामने सेल्फी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के साथ तस्वीर, तीनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। एक फेसबुक पोस्ट में इन तीनों तस्वीरों के साथ यूजर ने लिखा- “इस आदमी का दावा है कि वह ‘किसान नेता’ है। देखिए 2 और 3 वह एक कांग्रेस समर्थक है और न गरीब। वह मध्य प्रदेश में हिंसक आंदोलन का नेतृत्व कर रहा है और इसका नाम फैजान खान है!!! इन विरोधी नागरिकों को शेयर करें और बेनकाब करें।”

इस फेसबुक पोस्ट को एक घंटे में 22 से ज्यादा लोगों ने शेयर किया और बहुत से लोगों ने कमेंट किये हैं। सुनील कुमार फेसबुक यूजर ने कमेंट किया- “इसकी टी-शर्ट उठा कर देखो, आपको जाकिर नाईक के चेहरे के टेटू बने दिखेंगे।” इस कमेंट पर खुद फैजान खान बिफर पड़े और धड़ाधड़ अपने पक्ष में लगातार कई कमेंट कर दिए, फैजान का कहना है कि- “किसी गरीब के लिये आवाज उठाना गलत है क्या, फोटो खींचना गलत है क्या, आप मेरी पिक्स को देखकर साबित क्या करना चाहते हैं कि मैं गरीब नहीं हूं।” वहीं रश्मी सिहंगल ने लिखा- “विपक्ष मोदी जी को नुकसान पहुंचाने के लिए पूरी तरह बेकरार है चाहे उसके लिए कुछ भी करना पड़े।” इसके जवाब में फैजान ने लिखा- “गलत खबर है, मैं तुम्हारा दोस्त हूं लेकिन ये खबर गलत है, शर्म आनी चाहिए, ये खबर गलत है और झूठी है मुझे बदनाम करने के लिए।” साथ ही फैजान ने कमेंट करते हुए अपना मोबाइल नंबर भी दे दिया।

SI News Today

Leave a Reply