हर गुरुवार को बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन यादों के गलियारों में जाते हैं और अपने फॉलोवर्स को सोशल मीडिया पर उनके यादगार पलों में से कुछ तस्वीर देते हैं। ज्यादातर फोटोज में उनके पिता अमिताभ बच्चन नजर आते हैं। जूनियर और सीनियर बच्चन एक दूसरे के साथ बहुत अच्छा रिश्ता शेयर करते हैं जिसकी वजह से यह दूसरों के लिए प्रेरणादायी बनता है। पिछले गुरुवार को हम सभी ने अमिताभ को अस्पताल के बेड पर देखा था। जहां उनसे मिलने के लिए अपने बच्चों सहित भाई के बच्चे भी आए थे। यह फोटो कुली के सेट पर हुए एक्सीडेंट के बाद की थी। बच्चा होने की वजह से अभिषेक को उस पल का अहसास नहीं था कि क्या हो रहा है।
अभिषेक बच्चन ने यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि हम इस तस्वीर को ‘बिग बी और बच्चन बंच’ कहते हैं। तस्वीर के बारे में बताते हुए उन्होने लिखा कि डैड मियासथीनिया ग्रेविस की वजह से हॉस्पिटल में थे और मैं, मेरी बहन और कजिन्स सभी उनसे मिलने गए थे। दरअसल यह उस दौर की बात है जब अमिताभ बैंगलोर में मनमोहन देसाई की एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। उसी समय उन्हे एक मांसपेशीय बीमारी के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। यह 1982 में देसाई की फिल्म कुली के सेट पर अमिताभ के साथ हुई दुर्घटना के ठीक एक साल बाद की बात है जिसमें वो एक फाइट सीन शूट करने के दौरान गंभीर रुप से चोटिल हो गए थे।
लेकिन अब उन्होंने अपनी कुछ अच्छी यादों को फैंस के साथ शेयर किया है। अभिषेक ने जो पहली तस्वीर शेयर की है उसमें वो अपनी पापा को हग कर रहे हैं जबकि उनकी बहन श्वेता बगल में खड़ी हैं। ऐसा लगता है कि अपने बचपने में एक्टर अपने पिता पर दावा कर रहे हैं। वहीं अमिताभ के चेहरे पर बहुत प्यारी मुस्कुराहट नजर आ रही है। हो सकता है कि अपने बच्चों के पास होने की वजह से मेगास्टार काफी खुश हों। इस फोटो को शेयर करते हुए अभिषेक ने लिखा- थ्रोबैक थर्सडे।
कुछ महीने पहले उन्होंने एक फोटो शेयर की थी जिसमें वो पीछे से अचानक अपने पापा को हग करते हैं। इसे उनहोंने कैप्शन दिया था- कभी, कभी, कभी भी अपने पैरेंट्स को हग करने का मौका ना गवाएं। फिर चाहे यह उन्हें चौंका ही क्यों ना दे #fathersandsons तीसरी तस्वीर पा की शूटिंग के दौरान की है। जिसमें एक रोल के रिहर्सल के दौरान अमिताभ अभिषेक के कंधे पर चढ़ जाते हैं।