Saturday, December 21, 2024
featured

‘बैंक चोर’ को मिला यूए सर्टिफिकेट

SI News Today

रितेश देशमुख और विवेक ओबेरॉय की फिल्म ‘बैंक चोर’ को सेंसर बोर्ड ने मामूली ऑडियो डब्स और बिना किसी कट के यू/ए सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है। वाई फिल्म्स के एक बयान के अनुसार- फिल्म में रितेश देशमुख और विवेक आनंद ओबेरॉय मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म तीन चोरों के बारे में है जो बैंक में चोरी के लिए सबसे खराब दिन चुनते हैं। तीनों चोर चंपक, गेंडा और गुलाब मूर्ख हैं और फिल्म में किसी भी तरह की एडल्ट कॉमेडी नहीं है। फिल्म की टीम चाहती थी कि फिल्म पारिवारिक दर्शकों को अपील करे। रितेश ने कहा- फिल्म बनाने के समय हमारे दिमाग में पारिवारिक दर्शक थे और हम बेहद खुश हैं कि फिल्म को अच्छी रेटिंग मिली है।

फिल्म 16 जून को रिलीज हो रही है जो सभी कैटेगरी के दर्शकों को आकर्षित करेगी। विवेक ने कहा- फिल्म में भले ही मेरा किरदार एक बुरे पुलिस अधिकारी का हो, लेकिन फिल्म में हमने स्मोकिंग करते हुए या किसी भी ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं किया है। क्योंकि हम युवा दर्शकों और परिवार को फिल्म से अलग नहीं करना चाहते थे। फिल्म का निर्देशन बंपी और निर्माण आशीष पाटिल ने किया है। फिल्म में रिया चक्रवर्ती, साहिल वैद, भूवन अरोड़ा, विक्रम थापा और बाबा सेहगल मुख्य भूमिकाओं में हैं।  फिल्म चोरों की एक तिकड़ी के बारे में है जो कि बैंक लूटने पहुंचते हैं। इस दौरान कई सारे फनी इंसीडेंट्स होते हैं जो कि फिल्म की कहानी है।

फिल्म का ट्रेलर फिल्म धूम के पार्ट 2 और 3 के सीन्स के साथ शुरू होता है और फिर आपको नजर आते हैं साधु के वेश में बैंक लूटने पहुंचे ऋतेश देशमुख, जो कि एक मेज पर खड़े होकर लोगों पर चिल्ला रहे हैं। ट्रेलर आपको अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की फिल्म “हेरा फेरी” की याद दिलाता हुआ नजर आता है। सन 2000 में रिलीज हुई यह फिल्म भी तीन ऐसे दिलचस्प लोगों के बारे में थी जो अपनी गरीबी दूर करने के लिए एक रईस सेठ के साथ थोड़ी हेरा फेरी करने की कोशिश करते हैं।

अब तक रितेश छोटे पर्दे पर प्रसारित होने वाले मराठी रिएलिटी शो “यारों की बारात” में व्यस्त थे। इस शो को वह साजिद खान के साथ होस्ट कर रहे थे। रितेश आखिरी बार 2016 में रिलीज हुई फिल्म बैंजो में नजर आए थे।

SI News Today

Leave a Reply