Saturday, December 21, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

UP Board 12th Result 2017 Date and Time

SI News Today

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद शुक्रवार यानी 9 जून दिन के 12.30 मिनट पर अपने से संबद्ध सभी स्कूलों का परिणा घोषित करेगा। ऐसे में राज्य के लाखों स्टूडेंट्स का लंबा इंतजार अब खत्म होने की कगार पर है। राज्य के जिन स्टूडेंट्स ने 12 वीं का एग्जाम दिया था, उन्हें आज के दिन का बेसब्री से इंतजार था, लिहाजा अब वो घड़ी आ गई है, जब वे अपने आगे के फ्यूचर की प्लानिंग कर सकेंगे। क्योंकि आज यूपी बोर्ड की आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों स्ट्रीमों के रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले खबरें चल रही थीं कि ये रिजल्ट मई में जारी होगा, लेकिन बाद में बोर्ड ने जून में नतीजे घोषित करने का फैसला किया। पिछले साल बोर्ड का रिजल्ट मई में जारी किया गया था लेकिन इस बार एक माह बाद जून में जारी हो रहा है। आपको बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड में 12वीं में 26,24,681 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

बोर्ड की ओर से 2017 के एग्जाम में 12वीं यानी इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 मार्च से 21 अप्रैल तक हुई थी जबकि हाईस्कूल (10वीं) की परीक्षा 16 मार्च से 1 अप्रैल तक चली थी। लेकिन बताया जाता है कि इस बार प्रदेश के विधानसभा चुनावों के चलते चुनाव आयोग ने परीक्षा को आगे टाल दिया था। 2015-16 सत्र में 12वीं परीक्षा में 30 लाख 71 हजार बच्चे शामिल हुए थे। कुल पास पर्सेंटेज 83.50 फीसदी रहा था।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के यूपी बोर्ड के नाम से भी जाना जाता है। इसकी स्थापना 1921 में इलाहाबाद में हुई थी। इसे उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा (Secondary Education) के विकास के लिए बनाया गया था। बोर्ड ने 1923 से एग्जाम कराने शुरू किए थे। परीक्षा के नतीजे घोषित होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा के रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए 12वीं के स्टूडेंट्स को www.upresults.nic.in पर विजिट करना होगा। जहां पर स्टूडेंट्स से उनके रिजल्ट से संबंधित रोल नंबर को लेकर डिटेल्स मांगी जाएगी, जिसे फिल करके वे अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

SI News Today

Leave a Reply