Thursday, April 10, 2025
featuredदेश

17 महीने बाद नवाज शरीफ से मिले नरेंद्र मोदी

SI News Today

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने गुरुवार को 17 महीने बाद मुलाकात की है। उनकी यह मुलाकात कजाखिस्तान की राजधानी अस्ताना में हुई। दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर भारत-पाक के बीच तनाव के बढ़ने के बीच एक-दूसरे का अभिवादन किया। मोदी और शरीफ ने एक-दूसरे का अभिवादन उस समय किया जब वे अस्ताना ओपरा में स्वागत के लिए लीडर्स लाउंज में थे। इस कार्यक्रम का आयोजन शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए आए नेताओं के स्वागत के लिए किया गया था। नरेंद्र मोदी ने नवाज के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की। उन्होंने बताया कि मोदी ने शरीफ की मां और परिवार के बारे में भी पूछताछ की। पाकिस्तान की ओर से लगातार सीमा पर की जा रही गोलीबारी और आतंकी हरकतों के बीच मोदी-शरीफ की मुलाकात पर कई लोगों ने सवाल खड़े किए। सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर भी लोगों ने जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी। कई लोगों ने अपने – अपने अंदाज में तंज कसा।

कल #मोदी जी #नवाज से बोले हमला करवाओ देखो आज हमला हो ही गया क्या कूटनीति है देश के प्रति।लोगों का ध्यान भटकाना कोई मोदी से सीखे

SI News Today

Leave a Reply