Sunday, December 22, 2024
featuredदेश

गुरेज सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, आतंकी ढेर

SI News Today

जम्मू कश्मीर के गुरेज सेक्टर में आतंकी घुसपैठ रोकी गई। शनिवार (10 जून) को हुई इस घटना में एक आंतकी मार गिराया गया। आतंकी के पास के हथियार भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल ऑपरेशन जारी बताया जा रहा है।

इससे पहले शुक्रवार को उरी सेक्टर में मुठभेड़ हुई थी। उसमें पांच आतंकी मार गिए गए थे। उनके पास से भी हथियार मिले थे। वे आतंकी सेना को चकमा देकर भारतीय सीमा में घुसने की फिराक में थे लेकिन सतर्क सुरक्षा बलों ने इनकी मूवमेंट भांप ली और इन्हें बॉर्डर पर ही ढेर कर दिया। उस घटना के बाद सेना चौकस थी। नौगाम इलाके में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग हुई थी। आतंकियों की फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया था। लेकिन सेना ने सात आतंकियों को मार गिराया था।

SI News Today

Leave a Reply