लखनऊ. पुलिस ने अमौसी एयरपोर्ट पर 63 लाख रुपए सोना के साथ 2 तस्कर को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि पकड़े गए आरोपी इमरजेंसी लाइट और स्पीकर में छिपाकर सोने का बिस्कुल लाए थे। दुबई और ओमान से सोने का बिस्कुल लाकर लखनऊ में बेचते थे। पुलिस के अनुसार, इसमें राजधानी के व्यापारियों की साठगांठ भी बताई जा रही है।
SI News Today > राज्य > उत्तर प्रदेश > लखनऊ > अमौसी एयरपोर्ट पर 63 लाख रुपए का सोना बरामद