Sunday, December 22, 2024
featuredदेश

प्लास से उखाड़ दिए नाखून, प्यार करने की ये मिली सजा

SI News Today

राजस्थान के चुरू जिले के तारानगर मेंं एक युवती के परिजनों ने कथित प्रेम संबंधों के चलते युवक को सबक सिखाने के लिए उसे अपने घर बुलाकर जमकर मारपीट की साथ ही पांव और हाथ के अंगूठे के नाखून प्लास से खींचकर उखाड़ दिए। तारानगर पुलिस ने इस मामले में युवती के सात परिजनों समेत दस लोगों के खिलाफ शनिवार मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि लोहसना बड़ागांव के फोटोग्राफर राजकुमार के एक युवती से कथित प्रेम संबंध थे। युवती के परिजनों को इसका पता लगने पर परिजनों ने युवती के फोन से राजकुमार को फोन कर गांव बुलाया। उसके पहुंचने पर लोगों ने युवक को एक स्थान पर ले जाकर पिटाई की।

युवती के परिजनों ने युवक के एक हाथ और एक पैर के अंगूठे बाकी के नाखून को प्लास से खींचकर उखाड़ दिए। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को इसकी जानकारी मिलने पर युवक को युवती के परिजनों से छुड़ा कर जयपुर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस ने युवक के भाई की ओर से शनिवार दी गई शिकायत पर सुरेंद्र, जुगलाल, पवन, जगदीश, मंथरी, राजबाला समेत दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है। फिलहाल इस संबंध में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

SI News Today

Leave a Reply