Sunday, December 22, 2024
featuredदिल्ली

चार साल की बच्ची का बलात्कार की कोशिश का लगा आरोप- दिल्ली

SI News Today

दिल्ली में भीड़ द्वारा 24 साल के एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि भीड़ ने इस व्यक्ति को इसलिए मारा क्योंकि उसने 4 वर्षीय एक बच्ची के साथ रेप करने की कोशिश की थी। यह मामला पांडव नगर का है। इस मामले में पुलिस ने स्थानीय निवासियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। एक पुलिस अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पीड़ित बच्ची के परिजनों ने बयान दिया है कि बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। जब उसके घर वालों ने उसे बाहर आकर देखा तो वह वहां से गायब थी। इसके बाद परिजनों और स्थानीय निवासियों ने बच्ची को ढूंढना शुरु कर दिया।

इसी बीच एक व्यक्ति ने बच्ची के परिजनों को सूचना दी कि उसने पड़ोस में ही रहने वाले सोनू को बच्ची के साथ पार्क में जाते हुए देखा है। यह सुनते ही परिजन व अन्य लोग वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सोने बच्ची के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश कर रहा था। इस बाद मौके पर पहुंची भीड़ ने आरोपी को पुलिस के हवाले करने से पहले उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद इस मामले के बारे में पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सोनू को भीड़ से बचाकर जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर शुक्रवार की रात उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने आरोपी सोनू को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उसके खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सोनू एक बढ़ई का काम करता था। वह बच्ची को चीज देने के बहाने उसे अपने साथ पार्क में ले गया था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले में बच्ची की काउंसलिंग कराकर उससे भी घटना के बारे में जानकारी ली जा रही। वहीं सोनू के परिजनों का कहना है कि उनकी बेटे की हत्या की गई है क्योंकि कुछ दिन पहले ही बच्ची के पिता के साथ उसकी बहसबाजी हुई थी। उन्होंने दावा किया है कि उसकी पिटाई इसलिए की गई क्योंकि उसने स्थानीय कुछ लड़कों द्वारा अपने सामान को खींचे जाने पर अपना बचाव किया था। सोनू के भाई अजय ने कहा कि उसपर रेप का झूठा इल्जाम लगाया जा रहा है।

SI News Today

Leave a Reply