लखनऊ: सुब्रत राय सहारा का 10 जून को 69वां बर्थडे है। सहारा प्रमुख सुब्रत राॅय की मां छवि रॉय का 7 मई काेे निधन हो गया था। 8 मई को लखनऊ में उनका अंतिम संस्कार किया गया। अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, राज बब्बर, अखिलेश यादव और शिवपाल यादव श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
क्या है सहारा समूह का विवाद?
– सहारा ग्रुप की 2 कंपनियों-सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन लिमिटेड (SIRECL) और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (SHICL) ने रियल एस्टेट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 3 करोड़ से ज्यादा इन्वेस्टर्स से 17,400 करोड़ रुपए जुटाए थे।
– सितंबर, 2009 में सहारा प्राइम सिटी ने आईपीओ लाने के लिए सेबी के पास दस्तावेज जमा किए, जिसके बाद सेबी ने अगस्त 2010 में दोनों कंपनियों की जांच के आदेश दिए थे।
– कंपनियों में गड़बड़ी मिलने पर विवाद बढ़ता गया और मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। सुप्रीम कोर्ट ने सहारा समूह की दोनों कंपनियों को निवेशकों के 36 हजार करोड़ रुपए लौटाने का आदेश दिया।
कब हुई जेल, कब मिली पेरोल?
– सुब्रत रॉय 4 मार्च 2014 को जेल गए थे। इसके बाद 6 मई 2016 को उनकी मां की मौत हो गई थी। उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उन्हें पैराेल दी गई थी।
-रॉय की पैराेल तभी से बढ़ती रही है।