Monday, December 23, 2024
featured

सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसा अंजान शख्स

SI News Today

फिल्म अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थि‍त घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में बीती रात एक अजीब घटना हुई. दरअसल सलमान के घर देर रात एक व्यक्ति अचानक घुस गया, जिससे हंगामा मच गया.

मोहम्मद शिराजुद्दीन नामक 25 साल का व्यक्ति सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में उस वक्त घुस गया जब वहां का सिक्योरिटी गार्ड कही गया हुआ था. सूत्रों के मुताबिक शिराजुद्दीन गैलेक्सी अपार्टमेंट के टॉयलेट का इस्तेमाल कर रहा था और तभी स्थानीय लोगों ने उसे देखा और फिर सिक्योरिटी को इसकी सूचना दी. उसके बाद सिक्योरिटी ने बांद्रा पुलिस को इसकी सूचना दी.

पुलिस आनन-फानन में गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंची और शिराजुद्दीन को गैलेक्सी अपार्टमेंट से निकालकर हिरासत में लिया. पुलिस के अनुसार शिराजुद्दीन मानसिक तौर से बीमार है और फिलहाल इस मामले में अब तक कोई केस रजिस्टर नही किया गया है इसलिए बांद्रा पुलिस ने पूछताछ के बाद शिराजुद्दीन को रिहा कर दिया है.

SI News Today

Leave a Reply