सोनम कपूर का 9 जून को 32वां जन्मदिन मनाया गया, जिसमें सोनम के पिता अनिल से लेकर उनके बॅायफ्रेंड आनंद आहूजा तक सब शामिल थे. साथ ही आनंद और रिया ने उनकी जन्मदिन की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर भी शेयर की है.
सोनम ने भी इंस्टाग्राम पर अपने पापा और मां, भाई बहनों और फ्रेंड्स को थैंक्यू कहकर अपनी खुशी जाहिर की.
सोनम ने अपने मा- पापा के थैंक्यू के साथ लिखा, ‘मा-पापा थैंक्यू मेरे बर्थडे पर मुझे इतना स्पेशल फील कराने के लिए, साथ ही बर्थडे पर इतना लवली कार्ड और केक भिजवाने के लिए. मैं इस दुनिया के किसी भी कोने में हूं पर आप मुझे गिफ्ट्स भेजना कभी नहीं भूलते. मैं आप दोनों से बहुत प्यार करती हूं और आपको बहुत मिस कर रही हूं.’
साथ ही सोनम की बहन रिया के बॅायफ्रेंड करन बुलानी ने भी इंस्टाग्राम पर उनकी एक वीडियो शेयर की जिसमें उनके वो केक काटती हुई नजर आ रही हैं और साथ ही वीडियो के बैकग्राउंड में ‘लाला इन दी सिटी’ का सॅाग बज रहा है.
सोनम के बायफ्रेंड आनंद ने भी सोनम की एक वीडियो डाली जिसमें चमचमाती लाइट्स से सोनम का नाम लिखा हुआ था और साथ ही सोनम गॅाल्फ खेलती नजर आ रही थी.
बॉयफ्रेंड के साथ सोनम ढूंढ रही हैं प्रॉपर्टी, क्या शादी की है तैयारी
बता दें इन दिनों सोनम, अक्षय कुमार की ‘पैडमैन’ और रणबीर कपूर की संजय दत्त फिल्म पर बनी बॅायोपिक फिल्म के शूट्स में बिजी हैं. साथ ही बता दें बहुत जल्द सोनम करीना और स्वरा भास्कर के साथ फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में भी नजर आएंगी.