Sunday, December 22, 2024
featured

दिलीप कुमार की पोती साइशा सहगल ने शेयर किया वीडियो

SI News Today

दिलीप कुमार की पोती साइशा सहगल ने अपने डांस स्कील दिखाता एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियों में साइशा डांस कर रही है। ट्वीटर पर शेयर किए गए इस वीडियों में साइशा बेहद खूबसूरत नजर भी आ रही है और डांस भी कर रही है। साइशा पिछले साल फिल्म शिवाय से बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी है। लेकिन फिल्म के कुछ खास कमाल ना दिखा पाने के कारण वो भी कुछ खास पहचान नहीं बना पाई है।शिवाय में साइशा ने अनुष्का नाम की आईएफएस ऑफिसर का किरदार निभाया था। साइशा ने अब तक चार फिल्मों में काम किया है जिसमें एक हिंदी, एक तेलुगु और दो तमिल है। साइशी साउथ में अच्छी लोकप्रिय है। साइशी का डांस देखकर अंदाजा लग सकता है कि वो डांस कितना पसंद करती है। जल्द ही वो प्रभुदेवा के कॉरियोग्राफी में भी काम करेंगी। जिसको लेकर वो काफी उत्साहित हैं।

SI News Today

Leave a Reply