फ्लिपकार्ट ने सैमसंग के स्मार्टफोन गैलेक्सी C9 pro पर एक्सचेंज ऑफर और डिस्काउंट देने का ऑफर निकाला है। ऑफर के तहत सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो को 16,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन की कीमत 36,900 रुपये है। इस पर फ्लिपकार्ट 5,000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। जिसके बाद फोन की कीमत 31,900 रुपये रह जाती है। वहीं इस फोन पर 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर के तहत पुराना फोन देकर नया सैमसंग गैलेक्सी सी 9 प्रो खरीदा जा सकता है। अगर कोई अपना पुराना फोन देकर इस फोन को खरीदता है तो उसे पुराने फोन के बदले 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।
किस फोन को फ्लिपकार्ट पर कितने रुपये में लिया जा रहा है। यह जानने के लिए फ्लिपकार्ट पर जाकर फ्लिपकार्ट के वाय विद एक्सचेंज ऑपशन में अपने फोन का ब्रांड और मॉडल नंबर डालकर पता किया जा सकता है। अगर एक्सचेंज ऑफर के तहत 15,000 रुपये की छूट मिल जाती है तो फोन की कीमत 16,900 रुपये रह जाएगी। इसके अलावा फोन पर नो कॉस्ट ईएमआई का भी ऑप्शन दिया जा रहा है। सैमसंग सी9 प्रो को 2,659 रुपये की 12 ईएमआई में भी खरीदा जा सकता है लेकिन इसके लिए शर्त है कि आपके पास क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है।
फीचर्स की बात करें तो Galaxy C9 Pro फोन में 2.5D गौरिल्ला ग्लास के साथ 6 इंच की 1080p सुपर अमोलेड डिस्प्ले दी गई है। फोन में 6 जीबी की रैम दी गई है। सी9 प्रो में 1.95 गीगाहर्ड्ज का क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर दिया गया है। फोन की इंटरनल मेमोरी 64GB की है। इसकी इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा डुअल टोन एलईडी फ्लैश, f/1.9 अपर्चर, और फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ आता है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
पावर बैकअप के लिए फोन में 4000 mAh की बैटरी दी गई है। यह यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट सपोर्ट करती है और फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। यह डुअल सिम फोन 4जी वोल्ट नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसमें हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है। इसमें एक साथ एक सिम और एक मेमोरी कार्ड या फिर दोनों सिम ही लगाए जा सकते हैं। दोनों सिम और मेमोरी कार्ड को एक साथ फोन में नहीं लगाया जा सकता है।