Sunday, December 22, 2024
featured

पत्‍नी क‍िरण के जन्‍मद‍िन पर अनुपम खेर ने अलग अंदाज में दी बधाई

SI News Today

सिल्वर स्क्रीन की जानी-मानी हस्ती, बॉलीवुड अदाकारा और चंडीगढ़ की बीजेपी सांसद किरण खेर आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर उन्हें दुनिया भर से बधाई संदेश मिले हैं। किरण खेर के चाहने वालों ने उन्हें लंबी उम्र और कामयाब करियर की कामना की है। किरण खेर बॉलीवुड के मंजे हुए कलाकार अनुपम खेर की पत्नी हैं। लिहाजा अनुपम खेर ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। लेकिन ट्विटर पर दिये गये अनुपम खेर का यह बधाई संदेश आम तौर पर बोले जाने वाले हैप्पी बर्थ डे से हटकर है। अनुपम खेर ने किरण खेर को जन्मदिन की शुभकामनाएं की है और कहा है कि चंडीगढ़ के फायदे में उनका नुकसान हो गया। अनुपम खेर ने ट्वीटर पर किरण खेर को टैग करते हुए लिखा, ‘ हैप्पी बर्थ डे किरण, तुम्हें खुशियां, शांति और तंदुरुस्ती मिले। चंडीगढ़ का फायदा हमारा नुकसान है, लेकिन अपना बेहतरीन काम जारी रखो।’

अब हम आपको बताते हैं कि चंडीगढ़ के फायदे में अनुपम खेर का नुकसान होने वाली बात का मतलब क्या है। दरअसल किरण खेर चंडीगढ़ से सांसद है। 2014 के लोकसभा चुनाव में किरण खेर ने कांग्रेस के पवन बंसल और आम आदमी पार्टी की नेता और अभिनेत्री गुल पनाग को शिकस्त दी और बीजेपी की सांसद बनीं। बना दें कि सांसद होने की वजह से किरण खेर का ज्यादा वक्त चंडीगढ़ में ही गुजरता है, जबकि फिल्मों में व्यस्तता की वजह से अनुपम खेर मुंबई में रहते हैं। शायद इसी वजह से अनुपम खेर ने लिखा है कि चंडीगढ़ के फायदे में उनका नुकसान हो गया। इसके साथ ही चंडीगढ़ में सांसद द्वारा किये जाने वाले काम काज की भी अनुपम खेर ने खुशी जाहिर की है, और किरण खेर से कहा है कि बतौर जनप्रितिनिधि उन्हें अपने अच्छे काम जारी रखने चाहिए।

अनुपम खेर के इस ट्वीट पर लोगों ने इस कपल को बधाई दी है और कहा है नफरत के इस दौर में प्यार करना कोई आपसे सीखे। रेखा सिंह नाम की एक यूजर ने किरण खेर को लिखा है कि ना सिर्फ आप देखने में खूबसूरत हैं, बल्कि आप का काम भी सुंदर है।

SI News Today

Leave a Reply