Monday, December 23, 2024
featuredदेश

विजय माल्‍या के मुद्दे पर अरनब गोस्‍वामी बोले- तोड़ दो ब्रिटेन से रिश्‍ते

SI News Today

देशभर के कई बैंकों का कर्ज नहीं चुकाने के आरोपी विजय माल्या मंगलवार (13 जून, 2017) को ब्रिटेन की एक अदालत में पेश हुए। यहां कोर्ट के बाहर माल्या का इंतजार कर रहे भारतीय पत्रकारों से उन्होंने कहा, ‘आप अरबों पाउंड के सपने देखते रहिए।’ सवाल पूछा रहे भारतीय पत्रकारों से माल्या ने इस दौरान कहा, ‘मैं तुम्हारे किसी सवाल का जवाब नहीं देने जा रहा हूं।’ बता दें कि एयरलाइंस कंपनी किंगफिशर के पूर्व मालिक विजय माल्या पर भारत में सार्वजनिक बैंकों के करीब 9 हजार करोड़ रुपए ना लौटाने का आरोप है। दूसरी तरफ ब्रिटेन कोर्ट अब भारत की उस अपील पर सुनवाई करने के लिए राजी हो गया है जिसमें माल्या को भारत प्रत्यर्पित करने की बात कही गई है।

वहीं इस मामले में रिपब्लिक टीवी के एंकर अरनब गोस्वामी ने ट्वीट कर कहा, ‘माल्या को सबक सिखाने का सिर्फ एक ही तरीका है। अगर वो माल्या को बचाते हैं तो हमें ब्रिटेन के साथ प्रत्यर्पण संधि खत्म करने की धमकी देने चाहिए।’ इस ट्वीट के बाद अरनब को खुद यूजर्स के विरोध का सामना करना पड़ा। ट्विटर यूजर शेखर गुप्ता लिखते हैं, ‘बहुत अच्छा, अगर अभिमानी ब्रिटिश नहीं मानते तो हम उनके साथ क्रिकेट खेलना बंद कर देंगे। और उनकी अंग्रेजी भाषा को भी बोलना बंद कर देंगे।’ अतुल लिखते हैं, ‘सचमुच अरनब? ये बहुत हंसने वाली बात है।’ चुतर माइंड नाम के यूजर लिखते हैं, ‘बहुत अच्छी सलाह है। अरनब को ब्रिटेन भेज देना चाहिए क्योंकि वो खुद ध्वनि प्रदूषण के डर की वजह से माल्या को भारत को सौंप देंगे।’

वहीं सलमान अनीस लिखते हैं, ‘भाजपा के समर्थन से विजय माल्या को राज्यसभा का सांसद बनाया गया। माल्या भारत छोड़कर तब भागे हैं जब भारतीय जनता पार्टी की केंद्र में सरकार है। चलिए अब ब्रिटेन को धमकी देते हैं।’ जोए लिखते हैं, ‘अनरब चाहते हैं माल्या को सबक सिखाने के लिए ब्रिटेन से संबंध तोड़ लिए जाएं। इसमें कोई आश्चर्य नहीं अरनब सब ज्यादा टीआरपी पाने के लिए कर रहे हैं। अरनब के चैनल की तरह कॉमेडी कोई चैनल नहीं करता है।’ रोफी गांधी लिखते हैं, ‘चैनल के नाम पर व्हाट्सएप्प ग्रुप चला रहे हैं अरनब गोस्वामी।’ करमा मोजो लिखती हैं, ‘कंट्रोल भाई भीम, और भी गम हैं जमाने में पांच हजार करोड़ के सिवा।’

SI News Today

Leave a Reply