फेसबुक पर एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि ये उत्तर प्रदेश के पीलीभीत का है। खबर के अनुसार वीडियो में छात्रा थाने के अंदर ही मनचले को लात-घूंसों से पीट रही है। छात्रा के पास एक पुलिसकर्मी भी खड़ा हुआ नजर आ रहा है और छात्रा द्वारा मनचले की पिटाई किए जाने पर वह खासा खुश नजर आ रहा है। हालांकि कि ये साफतौर पर पता नहीं चल सका है कि वीडियो कब का है या ये किस थाने का है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि छात्रा ने पिटाई के बाद मनचले से पैर पकड़ने के लिए कहा। और हिदायत दी की आगे से किसी और लड़की के साथ छेड़छाड़ नहीं करेगा। इस दौरान मनचले को मुर्गा भी बनाया गया और जूते से भी बुरी तरह से पीटा गया। पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया गया है।
दूसरी तरफ घटना के बारे में जानकारी देते हुए सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली पीड़ित छात्रा ने बताया, ‘जब भी हम स्कूल जाते थे ये लड़का हमारे साथ अभद्र व्यवहार करता थे। कभी-कभी ये गाली भी देता था लेकिन हम कभी कुछ नहीं कहते थे।’ छात्रा आगे कहती है कि ये सब बर्दाश्त से बाहर हो गया। क्योंकि आरोपी लड़का उन्हें गंदी-गंदी गालियां देता था और गंदी बातें करता था। जिसके बाद स्कूल की छात्राओं ने ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लेने की ठानी। जिसके बाद कोतवाली के सामने जाकर छात्रा ने मचचले की बाइक के सामने साइकिल लगा दी और कॉलर पकड़कर मनचलों को बाइक से उतारकर थाने में ले गए। पीड़ित छात्रा मामले में आगे कहती है, ‘हम नहीं चाहते कि वो जेल जाएं। हम चाहते हैं कि वो सबक सीख जाएं। साथ ही आज जो हमारे साथ हुआ है ऐसा किसी और के साथ ना हो।’