Monday, December 23, 2024
featured

पत्थरबाजों के समर्थन में उतरे एक्टर एजाज खान का प्रधानमंत्री पर हमला

SI News Today

बॉलीवुड एक्टर एजाज खान ने कश्मीर में पत्थरबाजों का समर्थन करते हुए कहा है कि हमारी सेना घाटी में औरतों और बच्चों पर गोलियां चला रही है जो गलत है। एजाज खान ने ये भी कहा कि सेना अगर आतंकवादियों को मारती है तो उन्हें सैल्यूट है, लेकिन वो अगर अपने ही लोगों की जान ले लेती है तो ये सरासर अन्याय है। बोलते-बोलते एजाज खान ये तक बोल गए कि हमारे प्रधानमंत्री पाकिस्तान जाते हैं..नवाज शरीफ से मिलते हैं उनसे हाथ मिलाते हैं और उनकी पप्पी भी लेते हैं। दरअसल एजाज खान का ये बयान मंगलवार को पीएमओ से आए उनके खत के जवाब के बाद आया। एजाज खान ने जी न्यूज़ से बात करते हुए ये बाते कहीं। इससे पहले मंगलवार 13 जून को एजाज खान का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह ये कहते हुए दिखाई दे रहे थे कि अगर सेना कश्मीरियों के घर में घुसेगी तो पत्थर खाएगी ही।

बॉलीवुड एक्टर एजाज खान ने पत्थरबाजों का पक्ष लेते हुए कहा कि पत्थर के जवाब में एके 47 कहीं का न्याय नहीं है। सिविलियन्स का एक लॉ होता है सेना को इस बात का ध्यान रखना चाहिए। एजाज खान ने गौहत्या के नाम पर राजनीति करने वालों के बारे में कहा कि ये लोग गाय का दूध पियेंगे, घी खाएंगे, गाय के चमड़े से बना बेल्ट-जूते पहनेंगे और फिर गौ रक्षा के नाम पर गरीब मुसलमानों की जान लेंगे। सेना, पत्थरबाजों और गौरक्षकों पर बोलते-बोलते एजाज खान प्रधानमंत्री तक पहुंच गए। एजाज ये तक कह बैठे कि हमारे प्रधानमंत्री पाकिस्तान में जाकर नवाज़ शरीफ से हाथ मिलाते हैं और उन्हें किस करते हैं।

ये पूरा वीडियो एजाज खान ने अपने फेसबुक पेज पर लाइव वीडियो के माध्यम से शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक लगभग 5 लाख लोग देख चुके हैं। इतना हीं नहीं इस वीडियो को 4 हजार से ज्यादा लोग शेयर भी कर चुके हैं।

SI News Today

Leave a Reply