भारत-बांग्लादेश के बीच चैंपयिंस ट्रॉफी में सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने शुरुआती ओवर में ही अपना पहला विकेट खो दिया। उनकी ओर से ओपनिंग के लिए आए सौम्य सरकार 2 गेंदों में बिना खाता खोले भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। अगर बात इस टूर्नामेंट की करें तो आपको बता दें कि जब-जब किसी टीम का दिग्ग्ज बल्लेबाज शून्य पर आउट हुआ, तब-तब उस टीम को हार का सामना करना पड़ा।
विराट कोहली बनाम श्रीलंका : श्रीलंका ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मुकाबले में भारत को सात विकेट से हरा दिया था। द ओवल मैदान पर खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 322 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे श्रीलंका ने अपने बल्लेबाजों के संयुक्त प्रदर्शन के दम पर आठ गेंद शेष रहते हुए तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। उसकी तरफ से दनुष्का गुणाथिलाका ने 76 और कुशल मेंडिस ने 89 रनों की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में विराट कोहली कोई करिश्मा नहीं दिखा पाए थे। भारतीय कप्तान मैच में पांच गेंदें खेलीं और शून्य पर चलते बने
एबी डिविलयर्स बनाम पाकिस्तान : बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की ओर से रखे गए 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 27 ओवर में 3 विकेट पर 119 रन बनाए थे। बारिश से खेल रुकने तक वह डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर अफ्रीका से 19 रन आगे थी। बारिश नहीं रुकी तो पाकिस्तान को विजयी घोषित कर दिया गया। इस मैच में डिविलियर्स बिना खाता खोले आउट हो गए थे।
बता दें कि भारत 2013 में भी इस टूर्नामेंट को अपने नाम कर चुका है। भारत प्रतिद्वंद्वी टीम बांग्लादेश के बीते वर्षो के प्रदर्शन को देखते हुए उसे कमजोर टीम समझने की भूल नहीं करेगा। बता दें कि बांग्लादेश वर्ल्ड कप 2007 और एशिया कप-2012 में भारत को हरा चुकी है।