Monday, December 23, 2024
featuredदेश

राजदीप सरदेसाई का ट्वीट- हिन्दू संगठन कहते हैं संविधान से भी बड़ा धर्म है

SI News Today

वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने गोवा में चल रहे हिन्दू राष्ट्र कन्क्लेव पर ट्वीट किया है और दावा किया है इस मीटिंग में संविधान से भी ऊपर धर्म को दर्जा देने की बात पर चर्चा की गई है। बता दें कि गोवा में 150 से ज्यादा हिन्दू संगठन भारत को एक हिन्दू राष्ट्र बनाने के एजेंडे पर चर्चा कर रहे हैं। ये सम्मेलन 14 जून को शुरू हुआ है और 17 जून तक चलेगा। इस सम्मेलन को हिन्दू जनजागृति समिति ने आयोजित किया है, ये संगठन सनातन संस्था की शाखा है। यहां ये जानना जरूरी है कि सनातन संस्थान नरेन्द्र दाभोलकर की हत्या के बाद चर्चा में आया था। राजदीप सरदेसाई ने कहा है कि हिन्दू संगठनों की इस मीटिंग में प्रतिबंधित संगठन सनातन संस्था भी शामिल है। राजदीप सरदेसाई ने ट्वीट कर लिखा, ‘गोवा में हिन्दू राष्ट्र कन्क्लेव आयाजित किया गया, कहा गया, पहले धर्म तब संविधान। प्रतिबंधित संगठन सनातन संस्था भी इसका हिस्सा बनी, क्या कानून व्यवस्था को लेकर किसी को फिक्र हुई?’

राजदीप सरदेसाई ने आगे भी एक ट्वीट कर लिखा है कि महाराष्ट्र की सरकार ने सिफारिश की है कि केन्द्र सनातन संस्था को बैन कर देना चाहिए, लेकिन केन्द्र इस सिफारिश को दबाये हुए है। राजदीप सरदेसाई ने दावा किया कि उनके पास वो टेप है जिसमें इस मीटिंग में ये कहा जा रहा है, संविधान से बड़ा धर्म है।

राजदीप सरदेसाई के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए पत्रकार राणा अय्यूब ने लिखा है कि कल्पना करिए यदि किसी मुस्लिम संगठन ने ऐसा किया होता, पूरी मुस्लिम कौम को ही आईएसआईएस का समर्थक बता दिया जाता। राणा अय्यूब ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘सनातन संस्था एक आतंकी संगठन है, जिस पर धमाका, तार्किकों की हत्या के लिए चार्जशीट दायर किया गया है, लेकिन हम जाकिर नायक से आगे देखते ही नहीं हैं। बता दें कि हिन्दू संगठनों की इस मीटिंग में भारत को 2023 तक हिन्दू राष्ट्र बनाने के अलावा, लव जिहाद, राम मंदिर, धर्म परिवर्तन जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हो रही है।

SI News Today

Leave a Reply