Monday, December 23, 2024
featured

शेन वॉर्न ने पूरी की शर्त, पहनी चिर प्रतिद्वंदी इंग्लैंड की जर्सी

SI News Today

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली से शर्त हारने की चुनौती पूरी करते हुए अॉस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने एक दिन के लिए इंग्लैंड की जर्सी पहनी। अॉस्ट्रेलिया आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुका है। अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फोटो पोस्ट कर वॉर्न ने लिखा, यह पहनते हुए मैं बहुत दुख महसूस कर रहा हूं, लेकिन शर्त तो शर्त होती है, इसलिए अब इंग्लैंड के साथ हूं। बता दें कि इंग्लैंड और अॉस्ट्रेलिया भारत-पाकिस्तान की तरह चिर प्रतिद्वंदी माने जाते हैं। आईसीसी ने इस फोटो को ट्वीट कर लिखा, शायद कभी नहीं सोचा होगा कि आप यह भी देखेंगे। आईसीसी ने एक वीडियो भी पोस्ट की है, जिसमें वॉर्न इंग्लैंड की जर्सी पहने हुए सौरव गांगुली के साथ दिख रहे हैं।

वॉर्न ने एेसा क्यों किया: दरअसल चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले लंदन में एक निजी टीवी चैनल के समारोह में दोनों दिग्गजों के अलावा कंगारू टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क भी पहुंचे थे। इसमें इन तीनों से पूछा गया था कि इस बार कौन सी टीम विजेता बनने की दौड़ में है। पहले माइकल क्लार्क ने कहा था कि 18 जून को भारत-बनाम अॉस्ट्रेलिया का मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन गांगुली ने इससे असहमति जताते हुए कहा था कि इंग्लैंड एक अच्छी टीम है और वह अपने घर में खासी मजबूत है। लेकिन वॉर्न इससे इंप्रेस नजर नहीं आए थे। उन्होंने पूछा था, इंग्लैंड की टीम में कौन-कौन से मैच विनर खिलाड़ी हैं। सौरव ने जो रूट, जोस बटलर का नाम लिया था। साथ ही यह भी कहा था कि इंग्लैंड अॉस्ट्रेलिया से बेहतर है।

इसके वॉर्न ने सौरव को चैलेंज करते हुए कहा था कि 10 जून के मैच में अगर अॉस्ट्रेलिया जीत जाती है तो उन्हें पूरे दिन के लिए अॉस्ट्रेलिया की जर्सी पहननी पड़ेगी और उन्हें को डिनर कराना होगा। यही शर्त वॉर्न के लिए भी तय हुई थी कि अगर इंग्लैंड अॉस्ट्रेलिया को हरा देता है तो उन्हें इंग्लैंड टीम की जर्सी पहननी होगी। हुआ वही जो सौरव ने कहा था। 10 जून के मैच में इंग्लैंड ने डकवर्थ-लुइस नियम के तहत न सिर्फ अॉस्ट्रेलिया को 40 रनों से मात दे दी, बल्कि चैम्पियंस ट्रॉफी से उसे बाहर का रास्ता भी दिखा दिया। शर्त हार जाने के बाद वॉर्न ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा था, तुम जीत गए सौरव। मैं अब पूरे दिन इंग्लैंड की जर्सी पहनूंगा।

SI News Today

Leave a Reply