Sunday, December 22, 2024
featuredदुनिया

टीवी पर कश्‍मीरी नेता ने खुद को हिंदुस्‍तानी बोलने से क‍िया इनकार

SI News Today

चैम्पियन्स ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में इंगलैंड की टीम पर पाकिस्तान की जीत के बाद कश्मीर में पटाखे फोड़ने की घटना की तरफदारी करने वाले एक कश्मीरी नेता को टीवी शो के एंकर ने जमकर लताड़ लगाई है। दरअसल कश्मीर के अवामी इत्तेहाद पार्टी के प्रवक्ता इनाम-उल-नबी ने जी न्यूज के डिबेट शो में खुद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए मीरवायज उम्र फारूक द्वारा दुआएं ट्वीट करने और घाटी में पटाखे फोड़ने की घटना का समर्थन करते हुए खुद को हिंदुस्तानी मानने से इनकार कर दिया। इनाम-उल-नबी की इस हरकत से शो के एंकर इतने उखड़ गए कि लाइव शो मे ही इसकी जमकर क्लास लगा दी। आपको बता दें कि बुधवार को जब पाकिस्तान ने इंगलैंड को हराया तो उसके लिए कश्मीर में पटाखे छोड़े गए और दुआएं भी मांगी गईं। इसी मुद्दे पर जी न्यूज ने गुरुवार 15 जून को एक डिबेट प्रोग्राम रखा।

डिबेट में आवामी इत्तेहाद पार्टी के प्रवक्ता इनाम-उल-नबी भी मौजूद थे जो कस्मीर में हुई इस घटना की तरफदारी कर रहे थे। इनाम-उल-नबी की इस हरकत पर जब शो के एंकर ने पूछा कि आप हिंदुस्तानी हैं या पाकिस्तानी तो इनाम-उल-नबी ने खुद को हिंदुस्तानी मानने से इनकार करते हुए खुद को कस्मीरी बताया। अपने शो में इनाम-उल-नबी की इस हरकत से एंकर रोहित सरदाना का पारा चढ़ गया। रोहित ने कहा कि अगर आप कश्मीरी हैं तो खुद को हिंदुस्तानी कहने में शर्म क्यों आ रही है। इसपर इनाम-उल-नबी ने कहा कि हम कश्मीरी हैं और हमारा अपना अलग झंडा है। इस बात पर तो एंकर और भड़क गए और गेस्ट को हड़काते हुए कहने लगे कि आप लोगों को शर्म आनी चाहिए कि आप खाते हिंदुस्तान का हो और गाते पाकिस्तान का।

SI News Today

Leave a Reply