Thursday, December 12, 2024
featuredदेश

सरकार का बड़ा फैसला, आधार कार्ड के बिना नहीं होंगे अब ये दो काम

SI News Today

केंद्र सरकार ने बैंक खाता खोलने के लिए आधार कार्ड जरूरी कर दिया है। इतना ही नहीं पचास हजार रुपए और उससे ऊपर के लेन-देन में भी आधार कार्ड जरूरी होगा। यह जानकारी पीटीआई द्वारा मिली है। सभी खाता धारकों को 31 दिसंबर 2017 तक आधार जमा करवाने के लिए कहा गया है। वर्ना अकाउंट को बंद किया जा सकता है।

देश में एक अरब लोगों के आधार कार्ड बन चुके हैं। लगभग देश की 80 प्रतिशत जनसंख्‍या के पास आधार कार्ड हैं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने साढ़े पांच साल में एक अरब से अधिक आधार कार्ड जारी किए हैं। केंद्रीय संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने सोमवार को यह जानकारी दी। प्रसाद ने कहा, ‘देश में 100 करोड़ से अधिक निवासी आधार के तहत पंजीकृत हैं। आधार बिना बिचौलिए के गरीबों तक पहुंचने का एक जरिया है।’

पहला आधार कार्ड 2010 में जारी किया गया था। अब वयस्कों में 93 फीसदी के पास, 5-18 वर्ष के बच्चों में 67 फीसदी के पास और पांच साल तक के बच्चों में 20 फीसदी के पास है। 13 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में 90 फीसदी आबादी के पास आधार कार्ड है, जबकि 13 अन्य में यह 75-90 फीसदी के पास है। प्रसाद ने कहा, ‘हर रोज 5-7 लाख से अधिक लोग आधार में पंजीकरण कराते हैं। यह अब दुनिया में सबसे बड़ा ऑनलाइन डिजिटल पहचान का मंच बन चुका है।’

SI News Today

Leave a Reply