Monday, December 23, 2024
18+स्पाइसी बाइट्स

I-Pill की तरह काम करेगा इस पेड़ का बीज

SI News Today

कई बार सेफ सेक्स के बाद भी अनचाहे गर्भ का खतरा बना रहता है. ऐसे में कई बार सेफ सेक्स के बाद भी महिलाओ को i-Pill जैसी गर्भनिरोधक टेबलेट्स का सहारा लेना पड़ता है. लेकिन इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी है.

इसी सिलसिले में आज हम आपको अनचाहे गर्भ से छुटकारा पाने में मदद करेगा. ये तरिका आयुर्वेदिक है. जिसका मतलब है की इसका कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं है. इस तरीके का नाम है ‘अरंडी’, जिसके बीज का गर्भनिरोधक के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले आपको अरंडी के बीज को फोड़ना पड़गे.

इसमें से एक सफ़ेद बीज निकलेगा. जिसे आपको पानी के साथ खाना है. ये बीज गर्भनिरोधक की तरह काम करेगा. महिलाओ को इसे सेक्स के 72 घंटो के भीतर खाना होगा.

SI News Today

Leave a Reply