हाल ही में हुए एक शोध में अमेरिकन लोगो की सेक्स लाइफ से जुड़े कुछ अहम खुलासे किये गए है. शोध के अनुसार, पिछले कुछ सालो में अमेरिकी द्वारा नियमित SEX के आकड़ो में भारी कमी आयी है.
शोध में अमेरिकन लोगो द्वारा साल भर में किये जाने वाले सेक्स का औसत 53 बार निकला. जबकि ये आकड़े साल 1989 और 1994 में दर्ज किये गए आकड़ो से काफी कम है. अध्ययन में 1989 से 2014 के बीच के करीब 26 हजार वयस्कों को शामिल किया गया था. जिसके आधार पर ये बातें सामने आयी है.
शोध में इस बात की भी पुष्टि की गयी है की अमेरिकी लोगो द्वारा पोर्न देखने के मामले में भी काफी गिरावट आयी है. इस बात को भी नियमित सेक्स में आयी गिरावट का एक कारण माना जा रहा है. इस सब के अलावा अमेरिका में सिंगल लोगो में भी काफी इजाफा हुआ हो. जो की नियमित सेक्स में आयी कमी का एक बहुत बड़ा कारण है.