Monday, December 23, 2024
18+स्पाइसी बाइट्स

पीरियड्स के दौरान अपनी पार्टनर की ये 5 बातें समझना चाहिए

SI News Today

महिलाओ को हर माह पीरियड्स जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है. ये हर महिला के लिए सबसे मुश्किल समय रहता है. महिलाओ को इस दौरान ब्लीडिंग के चलते चिड़चिड़ापन, तनाव और असहनीय दर्द का सामना करना पड़ता है. ऐसे में हर पुरुष का ये फ़र्ज़ बनता है की वह इस मुश्किल समय में अपनी पार्टनर को बेहतर फील करवाने के लिए कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखे.

– जब आपकी पार्टनर आपको उनकी पीरियड समस्याओ को बताने की कोशिश करे तो उनकी बातें ध्यान से सुने हो सके तो उन्हें पैंपर करने की कोशिश करे.

– घर के कामो में उनका हाथ बताये इससे उन्हें बेहतर फील होगा.

– अगर आपकी पार्टनर पीरियड्स के दर्द के कारण आपको गुस्से में कुछ कह दे तो उनकी बातों को दिल से ना लगाए.

– इस दौरान कोई ऐसा काम ना करे जिससे आपकी पार्टनर इर्रिटेट हो या उन्हें गुस्सा आये.

– सबसे महत्वपूर्ण पीरियड्स के दिनों में TV का रिमोट को आप अपनी पार्टनर को ही दे दे तो बेहतर है.

SI News Today

Leave a Reply