Sunday, December 22, 2024
featured

क्रिकेट के हार पर हॉकी की जीत से बहलाया भारतीयों ने दिल

SI News Today

पाकिस्तान के खिलाफ चैम्पियन ट्राफी के फाइनल में भारत को बेहद शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। भारत 339 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की बल्लेबाजी आज बिल्कुल भी लय में नहीं दिखी। ताश के पत्तों की तरह भारतीय पारी भरभरा कर गिर गई। भारतीय टीम को 180 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। भारत की तरफ से सिर्फ हार्दिक पांड्या ने 75 रनों की पारी खेली। पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर भी इस मैच को लेकर गहमागहमी बनी हुई थी। लेकिन इस शर्मनाक हार ने भारतीय ट्विटर यूजर्स को बैकफुट पर धकेल दिया। इसके बाद भारतीय ट्विटर यूजर्स हॉकी में मिली जीत को आगे करके जैसे तैसे अपनी अपनी सम्मान बचाया।

हर मैच के बाद यट्यूब वीडीयो मौका मौका बनाने और पाक टीम को नीचा दिखाने के बाद अब बारी पाकिस्तानी ट्विटर यूजर्स की थी हालांकि हॉकी में भारत ने कमाल का प्रदर्शन किया है। हॉकी में भारत ने पाकिस्तान को 7-1 से मात दी है। भारतीय हॉकी पिछले कुछ समय से काफी बेहतर प्रदर्शन करती नजर आ रही है। हालांकि दोनों देशों के बीच खेल प्रतिद्वंद्विता आज चरम पर थी जिसमें हॉकी में जीत भारत को तो क्रिकेट में पाकिस्तान को नसीब हुई। हालांकि फाइनल होने के कारण और ज्यादा लोकप्रिय होने के कारण क्रिकेट की जीत के आगे हॉकी की जीत थोड़ी कम आंकी जा रही है।

SI News Today

Leave a Reply