Monday, December 23, 2024
featuredबिहार

6 लड़कों ने किया 14 साल की लड़की का रेप, पटरी पर फेंका

SI News Today

बिहार में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंग रेप का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। रेप के आरोपी भी नाबाकिग बताए जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक 6-7 नाबालिगों ने कथित तौर पर लड़की का गैंग रेप किया। लड़की का दावा है कि आरोपियों में से एक को वह जानती है और वह उसके स्कूल में उसका जूनियर है। खबरों के मुताबिक लड़की कई घंटों तक फंसी रही। खबर के मुताबिक, पीड़िता का दावा है कि उस पर तब हमला किया गया जब वह अपने घर से बाहर निकली थी। उसने बताया कि किसी ने उसे पीछे से आकर दबोच लिया था और आंखों पर पट्टी बांध दी थी और घसीट कर घर के पास ही एक खेत में ले गए। पीड़िता का दावा है कि 6 से 7 लोगों ने उसके साथ इस वारदात को अंजाम दिया जिनमें से दो उसके पड़ोसी हैं। मार-पीट के बाद वह बेहोश हो गई और जब उसे होश आया तो उसने खुद को एक ट्रेन पर पाया। होश में आने के बाद दो लड़कों ने उसे ट्रेन से फिर धक्का दे दिया और वह दोबारा बेहोश हो गई।

वारदात को बीते शुक्रवार (16 जून) को बिहार के लखोचाक और लखीसराय जिलों में अंजाम दिया गया। वहीं पीड़िता के भाई ने बताया कि लड़की के घर से घायब होने के बाद उन्होंने इलाके में छान-बीन शुरू की। 12 घंटों की छानबीन के बाद उन्हें पता चला कि लड़की को क्यूल रेलवे स्टेशन पर कुछ लोग रेलवे ट्रैक से उठाकर लाए थे। पीड़िता को काफी चोटें आए हैं। आरोपियों ने न सिर्फ लड़की का रेप किया बल्कि दरिंदगी के साथ उसे काफी चोट पहुंचाई। अस्पताल ले जाने के बाद पता चला कि लड़की का काफी खून बह गया था और उसे लगभग 5 जगह फ्रैक्चर हुए थे। खून बहने से रोकने के लिए लड़की को पूरे 24 टांके आएं।

गंभीर हालत देखते हुए लड़की को पटना मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। खबर के मुताबिक अस्पताल प्रशासन ने लड़की का इलाज करने में भी काफी लापरवाही बरती। पीड़िता के भाई का दावा है कि उससे अस्पताल में बेड लेने के लिए गार्ड ने पैसे मांगे गए थे। पीड़िता 14 घंटे बिना इलाज के अस्पताल में फर्श पर पड़ी ही रही। मीडिया द्वारा खबर को उठाने के बाद ही अस्पताल प्रशासन ने अपना काम शुरू किया। पुलिस के मुताबिक मामले में एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

SI News Today

Leave a Reply