Monday, December 23, 2024
18+कामसूत्र

इन Tips की मदद से लगाए Sex लाइफ में तड़का

SI News Today

महिलाए सेक्स को लेकर ज्यादा खुलती नहीं है. यही वजह है की ज्यादातर महिलाए अपने पति के साथ अपने सेक्सुअल रिलेशन को एन्जॉय नहीं कर पाती है. अगर आप भी किसी ऐसी ही सेक्स परेशानी से गुज़र रहे है तो आज हम आपको कुछ Tips बताने बताने जा रहे है. जिनकी मदद से आप एक बार अपनी सेक्स लाइफ में तड़का लगा सकती है.

– अपने पार्टनर के साथ बात कर के अपनी इच्छाए बताये.

– अपने पार्टनर को कभी भी प्यार की कमी ना होने दे. साथ ही उनकी तारीफ भी करे.

– हर वक़्त आपका पार्टनर सेक्स की शुरुवात नहीं कर सकता. ऐसे में आप भी पहल कर सकती है. जब महिलाए सेक्स के लिए पहल करती है तो पुरुषो में अलग ही उत्साह और जोश भर जाता है.

– सेक्स के दौरान अपने पार्टनर का पूरा साथ दे. साथ ही साथ कम्फर्टबल होने के लिए उनकी मदद करे. अपनी क्षमताओ और इच्छाओ के बारे में अपने पार्टनर से खुल कर बात करे.

– पुरुष अपने प्यार का इजहार सेक्स से करते है. इसलिए उनके सेक्स करने की इच्छा का सम्मान करे.

SI News Today

Leave a Reply