भारतीय क्रिकेट टीम में अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर मजबूत जगह बना चुके हार्दिक पांड्या इन दिनों सभी भारतीयों के दिलों में छाए हुए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में उन्होंने 43 गेंदों में 76 रन की पारी खेल साबित कर दिया कि वो गेंद से ही नहीं बल्कि बल्ले से भी सनसनी मचा सकते हैं। इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और चार चौके जड़े। इतना ही नहीं हार्दिक ने 4 जून और 18 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दोनों ही मैचों लगातार तीन गेंदों पर छक्के लगाए।
फाइनल मैच में जहां एक ओर जहां कोई भी भारतीय बल्लेबाज 30 रन तक नहीं पहुंच सका उस वक्त हार्दिक ने 176.74 की स्ट्राइक के साथ धमाकेदार पारी खेली। लेकिन क्या आप मैदान पर शर्मीले नजर आने वाले इस खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड के बारे में जानते हैं। आइए, हम आज आपको उनके बारे में बताते हैं
कोलकाता की 22 वर्षीय फेमस मॉडल लीशा शर्मा पिछले साल हार्दिक पांड्या के साथ काफी सुर्खियों में आई थी। 5 फीट 10 इंच की हाइट वाली लीशा जमशेदपुर की रहने वाली हैं, जिन्होंने कई नामी ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग की है।
लीशा शर्मा और हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या और लीशा एक-दूसरे को काफी वक्त से जानते हैं। जब लीशा से हार्दिक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि हार्दिक एक हीरा इंसान हैं। हार्दिक जमीन से जुड़े, शांत और एक परफेक्ट शख्स हैं। लीशा का कहना है की वह दोनों अच्छे दोस्त हैं। इसमें कोई शक नहीं है की हार्दिक एक परफेक्ट डेटिंग मटेरियल है।’
बता दें कि हार्दिक पांड्या ने अभी तक 12 एकदिवसीय मैचों की 8 पारियों में 53.00 की औसत के साथ तीन बार नाबाद रहते हुए 265 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 140.95 की स्ट्राइक के साथ 2 अर्धशतक जड़े हैं। इस दौरान उन्होंने 14 छक्के और 16 चौके लगाए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 76 रहा। वहीं बात अगर गेंदबाजी की करें तो उन्होंने 5.87 की इकॉनमी के साथ 13 विकेट झटके हैं।