शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की अपकमिंग फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ की पहला गाना बुधवार शाम को रिलीज कर किया गया। राधा नाम का गाना पंजाबी टच लिए हुए है। अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म का म्यूजिक प्रीतम ने दिया तो गाने में सुनिधी और शाहिद ने आवाज दी है। गाने की शुरूआत में शाहरूख ये बताते दिखाए गए हैं कि पंजाबी तेज आवाज में क्यो गाना गाते हैं। शाहरुख अनुष्का से कहते हैं कि क्योंकि पंजाबियों के पास ट्रेक्टर होता है इसलिए उससे तेज आवाज में गाना पड़ता है। ये फिल्म इम्तियाज अली के निर्देशन में बन रही है।
पहली बार शाहरुख और इम्तियाज अली साथ काम कर रहे हैं। ये फिल्म 4 अगस्त को रिलीज होगी। इससे पहले ऐसी चर्चा चल रही थी कि फिल्म 11 अगस्त को रिलीज की जाएगी। दरअसल, 11 अगस्त को ही अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ रिलीज होनी है लेकिन बाद में फिल्म की रिलीज डेर 4 अगस्त कर दी गई। इससे पहले 26 जनवरी को भी शाहरुख की फिल्म रईस की टक्कर ऋतिक की फिल्म काबिल से हो चुकी है। फिल्म के कुछ शॉर्ट प्रोमो पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं। जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। इस गाने को रिलीज के कुछ ही घंटों में 55 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।