Monday, December 23, 2024
featuredबिहार

BSEB 10th रिजल्ट: मैट्रिक परीक्षा के नतीजे घोषित

SI News Today

बिहार शिक्षा बोर्ड के छात्र कई दिनों से 10वीं कक्षा के परिणामों का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब उनका इंतजार खत्म हो चुका है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 10वीं कक्षा के नतीजे गुरुवार को जारी कर दिए हैं। परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर जारी किए गए हैं। छात्रों को अपने नतीजे देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। बता दें, पहले खबरें आई थीं कि बोर्ड 20 जून को नतीजे जारी करेगा, लेकिन उस दिन परिणाम घोषित नहीं किए गए।

बोर्ड ने पिछली बार मई महीने में ही परिणाम जारी कर दिए थे, लेकिन इस बार ग्रेस मार्क्स के प्रस्ताव की वजह से देरी हो गई। बोर्ड ने हाल ही में फैसला लिया है कि जो छात्र एक या दो विषयों में फेल होते हैं तो उन्हें आठ नंबर तक ग्रेस मार्क्स देकर पास कर दिया जाएगा। यह फैसला राज्य सरकार की मंजूरी के बाद लिया गया है। बिहार बोर्ड ने यह फैसला 12वीं कक्षा के कला और विज्ञान संकाय के छात्रों के पासिंग प्रतिशत कम होने के बाद लिया है। इसके साथ ही एक वजह यह भी रही है कि पिछले साल भी कम ही बच्चे पास हुए थे। ग्रेस मार्क्स के फैसले के बाद यह उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार एग्जाम पास करने वाले बच्चों की संख्या बढ़ जाएगी।

ऐसे चेक करें अपने ‘BSEB 10th Matric Result 2017‘-
-सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर जाएं।
-वेबसाइट के रिजल्ट सेक्शन में जाकर वहां 10वीं एग्जाम रिजल्ट लिंक ‘BSEB 10th Matric Result 2017‘ पर क्लिक करें।
-इसके बाद आपको अपने रोलनंबर और अन्य जानकारी डालनी होगी।
-सब्मिट का बटन क्लिक करने के बाद आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रिन पर होगा।
-इसके बाद अपने रिजल्ट को सेव करके प्रिंट निकाल लें।

ग्रेस मार्क्स के प्रस्ताव के मुताबिक जो छात्र एक सब्जेक्ट में 8 फीसदी अंक या फिर दो विषयों में 4-4 फीसदी अंक से फेल हो रहा है तो उसे ग्रेस मार्क्स दिया जाएगा, जिसकी वजह से ऐसे छात्र पासिंग मार्क्स तक पहुंच जाएंगे और उन्होंने पास घोषित कर दिया जाएगा। इसके अलावा किसी छात्र के प्रथम श्रेणी और द्वितीय श्रेणी हासिल करने में 5 अंक कम पड़ रहे हैं तो उन्हें भी श्रेणी के लिए ग्रेस मार्क्स दे दिए जाएंगे।

SI News Today

Leave a Reply