पहलाज निहलानी के प्रतिनिधित्व वाली केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने इम्तियाज अली की अपकमिंग फिल्म जब हैरी मेट सेजल के कुछ डायलॉग पर कैंची चलाने का निर्णय लिया है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा ने निभाई है। द क्विंट में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार- सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष को इंटरकोर्स शब्द के प्रयोग से आपत्ति है। यह शब्द बिना सेंसर हुए फिल्म के रिलीज किए गए मिली ट्रेलर 2 में सुना गया है। निहलानी ने कहा- हम इंटरनेट के कंटेंट पर रोक नहीं लगा सकते। लेकिन हम टेलिविजन पर बिना सेंसर किए कंटेंट को जाने से रोक सकते हैं और रोकेंगे। हमने फिल्म के ट्रेलर को यूए सर्टिफिकेट दिया है। इस शर्त पर कि डायलॉग से इंटरकोर्स शब्द को हटाया जाएगा। लेकिन वो हमारे पास हटाए गए शब्द के साथ वापस नहीं आए। तो प्रणाली के अनुसार अभी तक ट्रेलर को पास नहीं किया गया है।
पहलाज निहलानी के इस तरह फिल्मों पर कैंची लगाने की खबर नई नहीं है। इससे पहले भी कई फिल्मों से उन्हें आपत्ति हो चुकी है। लेकिन इंटरनेट यूजर को यह काफी दिलचस्प लगा। इसी वजह से उन्होंने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। संगीता नांबियार नाम की यूजर ने लिखा- सेंसर बोर्ड अब चाहता है कि #HarrySeekingSejal के प्रोमो से इंटरकोर्स शब्द को हटाया जाए। यह संस्कारी की अधिकता है। वहीं दूसरी यूजर श्रीपर्णा चौधरी ने कहा- चिड़िया ने मधुमक्खी को किस किया और पहलाज निहलानी का जन्म हुआ। इसी वजह से वो इंटरकोर्स के नजरिए को समझ नहीं पाते हैं #JabHarryMetSejal #censorboard
21 जून को जब हैरी मेट सेजल का पहला गाना राधा रिलीज किया है। फिल्म 4 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म का म्यूजिक प्रीतम ने दिया तो गाने में सुनिधी और शाहिद ने आवाज दी है। गाने की शुरूआत में शाहरूख ये बताते दिखाए गए हैं कि पंजाबी तेज आवाज में क्यो गाना गाते हैं। शाहरुख अनुष्का से कहते हैं कि क्योंकि पंजाबियों के पास ट्रैक्टर होता है इसलिए उससे तेज आवाज में गाना पड़ता है। ये फिल्म इम्तियाज अली के निर्देशन में बन रही है।
पहली बार शाहरुख और इम्तियाज अली साथ काम कर रहे हैं। ये फिल्म 4 अगस्त को रिलीज होगी। इससे पहले ऐसी चर्चा चल रही थी कि फिल्म 11 अगस्त को रिलीज की जाएगी। दरअसल, 11 अगस्त को ही अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ रिलीज होनी है लेकिन बाद में फिल्म की रिलीज डेर 4 अगस्त कर दी गई।