Thursday, December 19, 2024
featured

अनिल कपूर बोले बॉलीवुड में 38 साल बिताना नहीं था आसान

SI News Today

बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर काफी लंबे समय के बाद फिल्म ‘मुबारका’ से एक बार फिर से बड़े पर्दे पर दिखने जा रहे हैं। अनिल कपूर का मानना है कि हिंदी सिनेमा में 38 साल बिताना आसान नहीं था। इस दौरान उन्हेंवे खूब मेहनत की है। हिंदी फिल्मों में उन्होंने कई तरह के रोल निभाए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में इतने साल सरवाइव करना आसान नहीं था।

फिल्म मुबारका के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अनिल कपूर ने कहा, ‘मैं पिछले 38 सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहा हूं। इस दौरान मैंने कई तरह के किरदार निभाए हैं। इस बीच यहां सरवाइव करना मुश्किल रहा। यह आसान नहीं था। मुझे लगता है कि मैंने इस दौरान कुछ काम सही करे जिससे आज भी मैं इंडस्ट्री में एक पोजीशन पर बना हुआ हूं।’ इंडस्ट्री के यंग एक्टर्स को सलाह देते हुए अनिल कपूर ने कहा कि ‘अगर वह इस इंडस्ट्री में लंबी पारी खेलना चाहते हैं तो वह ऐसी फिल्में करें जिसमें कॉमेडी हो, इमोशन और ड्रामा हो। इस दौरान फिल्म में एक मैसेज भी हो तो क्या बात है।’ 60 साल के अनिल ने अपने करियर की शुरुआत पद्मिनी कोल्हापुरी कते साथ फिल्म ‘वो सात दिन’ से की थी। अनिल इस फिल्म में ट्रिम्ड दाढ़ी और पगड़ी वाले लुक के साथ वापसी कर रहे हैं। आखिरी बार अनिल 2 साल पहले फिल्म वेलकम बैक में नजर आए थे। इस फिल्म में अनिल करतार सिंह नाम का किरदार प्ले करेंगे। अनीस बज्मी निर्देशित यह फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

बता दें, ‘मुबारका’ अनीज बज्मी निर्देशित यह ड्रामा कॉमेडी फिल्म दो जुड़वा भाईयों की कहानी है जिनका किरदार अर्जुन कपूर निभाएंगे। अर्जुन के इन जुड़वां भाईयों के किरदारों का नाम करण और चरण है। किस्मत के उलटफेर और अजीबोगरीब सीक्वेंस के चलते यह दोनों सगे भाई किस तरह कजिन ब्रदर बन जाते हैं यही फिल्म की कहानी है। इन दोनों भाईयों में से एक चंडीगढ़ में पला बड़ा है और दूसरा काफी वक्त तक लंदन में रहा है। सिर्फ शक्ल एक जैसी होने के अलवा वे दोनों एक दूसरे से इस हद तक अलग है जितना हो सकते हैं। तफरी तब शुरू होती है जब उनके परिवार उनकी शादी के लिए लड़की तलाशना शुरू करते हैं, इस बात से अंजान कि दोनों की पहले ही गर्लफ्रेंड है। फिल्म में अनिल कपूर, अर्जुन कपूर, इलिआना डीक्रूज़, अथिया शेट्टी मुख्य किरदार में नज़र आयेंगे।

SI News Today

Leave a Reply