Monday, December 16, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

बस कुछ ही देर में CBSE जारी करेगा नीट परीक्षा के नतीजे

SI News Today

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन शुक्रवार को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2017 का रिजल्ट घोषित करने जा रहा है। परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार www.cbseresults.nic.in और www.cbseneet.nic.in पर अपने रिजल्ट देख पाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, बोर्ड रिजल्ट की घोषणा शाम करीब 4 बजे करेगा। दो दिन पहले, भारत सरकार के आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल ने जानकारी दी थी कि नीट रिजल्ट 22 जून को आएगा। हालांकि शाम होते ही इस नोटिफिकेशन को हटा लिया गया था। इससे गुस्साए उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया था। सीबीएसई ने 15 जून को नीट परीक्षा की आंसर की जारी की थी, जिन्हें 16 मई को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया था। NEET 2017 एग्जाम में मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक 11.5 लाख छात्र शामिल हुए थे। इनमें से 10.5 लाख छात्रों ने हिंदी या इंग्लिश भाषा में परीक्षा दी थी, जबकि करीब 1.25 से 1.50 लाख छात्रों ने क्षेत्रीय भाषा में परीक्षा दी थी। यह एग्जाम 7 मई को कराया गया था।

बता दें कि नीट 2017 का रिजल्ट कोर्ट में डाली गई कई याचिकाओं के कारण देरी से आ रहा है। इन याचिकाओं में इस मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम को रद्द करने की मांग की गई थी। कहा गया था कि क्षेत्रीय भाषाओं के पेपर अंग्रेजी भाषा के पेपर से आसान थे। इसके बाद मद्रास हाईकोर्ट ने 24 मई को रिजल्ट पर रोक लगा दी थी। परीक्षा से पहले जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार रिजल्ट 8 जून को जारी किए जाने थे।

इस मामले में सीबीएसई का कहना है कि सभी पेपर समान डिफिकल्टी लेवल के आधार पर बनाए गए थे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीएसई जल्द से जल्द नतीजे जारी करने की कोशिश कर रहा है। बोर्ड ने हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाई कोर्ट के फैसले को ऑवररूल्ड करते हुए बोर्ड को 26 जून से पहले नीट के नतीजे जारी करने के निर्देश दिए थे।

ऐसे देखें CBSE NEET 2017 Result–
– रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.cbseresults.nic.in और www.cbseneet.nic.in पर जाएं।
– मुख्य पेज पर परीक्षा के रिजल्ट से जुड़े लिंक ‘NEET 2017 Results’ पर क्लिक करें।
– उसके बाद मांगी गई जानकारी सब्मिट करें।
– जानकारी भरने के बाद अपना रिजल्ट देख लें।

SI News Today

Leave a Reply