Thursday, September 19, 2024
featuredदेश

शख्स ने भैंस को बताया पिता तो भड़के योगेश्वर दत्त

SI News Today

ओलंपिक मेडल विजेता योगेश्वर दत्त को तब बहुत बुर लग जब एक शख्स ने हिंदुओं की आस्था का मजाक उड़ाते हुए विवादित ट्वीट कर दिया। ट्विटर यूजर अगनिवो नियोगी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘गाय हमारी माता है, भैंस हमारे पिता हैं।’ शख्स के ट्वीट के जवाब में योगेश्वर दत्त ने जवाब देते हुए लिखा, ‘पहली बात तो तुम भैंस को पिता बना नहीं सकते क्योंकि वह भी स्त्रीलिंग हैं। बात आस्था की है जो तुम जैसे मंदबुद्धि नहीं समझ सकते।’ दरअसल इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब योगेश्वर दत्त ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जिस देश में गाय को मां का दर्जा दिया जाता है वहीं उसका सरेआम कत्ल किया जाता है। अभी भी समय है सुधर जाओ नहीं तो इसके भयंकर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।’ खुद को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बंगाल का प्रशंसक बताने वाले इस शख्स ने दत्त के इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए ये विवादित बात कही।

वहीं योगेश्वर दत्त के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। ट्विटर यूजर ताहिर रिहान लिखते हैं, ‘तुम गायें भैंस में ही रहोगे या कुछ खेल में पदक भी जीतोगे।’ सत्य साधक नरेंद्र एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखते हैं, ‘चलो कितनी आस्था है देखते हैं। बैन हटाकर व्यापार को नंबर वन बनाया। फिर उनके पुरस्कार भी दे रहे हो और बदले में चंदा ले रहे हो।’ साधक नरेंद्र एक अन्य ट्वीट में लिखते हैं, ‘संगीत सोम और कई समर्थकों के बूचड़खाने चल रहे। बीफ खाने का समर्थन भी करते हैं। मौकापरस्ती की राजनीति करते हैं और फिर कहते हैं गाय हमारी माता है।’ एक और ट्वीट कर नरेंद्र लिखते हैं, ‘डंके की चोट पर बीफ खाने का दावा करते हैं फिर चुनौती भी देते हैं। खुले आम बीफ पार्टी होती है। और फिर गाय हमारी माता है भी करते हैं।’

दूसरी तरफ परेश रावल नाम के यूजर लिखते हैं, ‘करारा जवाब दिया है भाई।’ डे29 लिखते हैं, ‘अगर बात आस्था की है तो गोवा में ना बिक रहे होते।’ एक यूजर सवाल करते हुए पूछते हैं, ‘इसका जवाब है योगेश्वर आपके पास? गोवा में बैन क्यों नहीं लगाया जा रहा है।’ सुशील कुमार लिखते हैं, ‘मूर्खों को उपदेश देा स्वयं मूर्ख बनने के समान है।’ राज बाबा लिखते हैं, ‘कारारा जवाब, बहुत सही।’

SI News Today

Leave a Reply