Sunday, March 16, 2025
featured

पहला शतक जड़ने पर गौतम गंभीर ने विराट कोहली को दे दिया था अपना ‘मैन ऑफ द मैच’ अवार्ड

SI News Today

आपको आईपीएल मैच के दौरान विराट कोहली-गौतम गंभीर के बीच लड़ाई की घटना याद होगी। मगर क्या आपको वो पल स्मरण है जब गौतम गंभीर ने वनडे करियर का पहला शतक लगाने वाले विराट कोहली को अपना ‘मैन ऑफ द मैच’ अवार्ड दे दिया था। जी हां, ये वाकया था 24 दिसंबर 2009 को भारत-श्रीलंका के बीच खेले गए चौथे वनडे मैच का।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर में 315 रन बनाए। विशाल टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने महज 23 रन पर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के रूप में अपने दो विके गंवा दिए थे। अब क्रीज पर गौतम गंभीर और विराट कोहली मौजूद थे। इन दोनों पर टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी थी। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 224 रन की साझेदारी की। साथ ही अपने-अपने शतक भी पूरे किए।

कोहली ने 107 रन बनाए, जबकि गौतम गंभीर 150 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से करारी मात दे दी थी। मैच के बाद अवार्ड सेरेमनी का आयोजन हुआ। इसमें रवि शास्त्री ने गौतम गंभीर को मैन ऑफ द मैच देने की घोषणा की। मगर गंभीर ने मंच पर आकर कहा कि कोहली इस पुरस्कार के सही हकदार हैं। इसके बाद मंच पर कोहली को बुलाया गया और अवार्ड दिया गया था।

गौरतलब है कि विराट कोहली 188 वनडे मैचों में 29 बार नाबाद रहते हुए 91.0 की स्ट्राइक के साथ 8146 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 43 अर्धशतक समेत 27 शतक जड़े हैं। वहीं बात अगर टेस्ट की करें तो 57 मैचों की 97 पारियों में कोहली 55.81 की स्ट्राइक के साथ 4497 रन बना चुके हैं। इस दौरान कोहली ने 16 शतक और 14 अर्धशतक जड़े। इस शानदार बल्लेबाज ने भारत की ओर से 48 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें 90 के सर्वाधिक स्कोर के साथ उन्होंने 1710 रन बनाए हैं।

SI News Today

Leave a Reply