लखनऊ.यूपी की योगी सरकार महिला सशक्तीकरण के लिए यंटी रोमियों जैसे अभियान चला रही है, ताकि महिलाओं का उत्पीड़न रोका जा सके। इसके बावजूद कुछ थानेदारों को महिलाओं के उत्पीड़न से कोई लेना-देना नहीं है। ताजा मामला गुडंबा थाने का है। यहां एक 12 वर्षीय छात्रा के साथ उसका ही पड़ोसी रेप का प्रयास किया। पीड़िता लिखित शिकायत लेकर मां के साथ थाने पहुंची, जहां चौकी इंचार्ज ने पीड़िता को ही गलत साबित करते हुए भगा दिया। निराश पीड़िता एसएपी से न्याय की गुहार लगाई है। एसएसपी के आदेश की कॉपी लेकर दुबारा थाने पहुंची तो बोला 3 दिन बाद आना। आगे पढ़िए पूरा मामला…
-गुडंबा इलाके में सब्जी की दुकान चलाने वाला एक व्यक्ति अपनी पत्नी और 6 बच्चों के साथ किराये पर रहता है। जिस मकान में रहता है उसी मकान में ई-रिक्शा चलवाने वाला शकील (22) भी किराए पर रहता है। सब्जी बिक्रेता की पत्नी ने बताया, बीती 2 जुलाई को रोज की तरह वह पति के साथ सब्जी की दुकान पर गई और उसकी 12 साल की लड़की (क्लास 4 की छात्रा) घर पर अकेली थी।
-दोपहर करीब 12 बजे मकान पर शकील पहुंचा और बेटी को अकेला पाकर खींचकर बाथरूम में ले जाकर उसके हाथ बांध कर रेप का प्रयास किया। लड़की के चिल्लाने की आवाज सुन कर वह घर पहुंची तो शकील वहां से भाग निकला।
दरोगा ने पीड़िता को चौकी से भगाया
-छात्रा की मां ने बताया, वह 2 जुलाई को बेटी के साथ शकील की शिकायत करने थाना गुडंबा पहुंची। वहां पर मौजूद गढ़ी चौकी इंचार्ज अब्दुल रहमान उससे बोले- बेटी को लेकर चौकी आओ।
-पीड़िता ने बताया, दरोगा अब्दुल रहमान शकील को पकड़कर चौकी पर लाया भी, लेकिन बाद में सु्विधा शुक्ल लेकर उसको छोड़ दिया।
-इसके बाद चौकी से घर पहुंचा शकील ने धमकाते हुए कहा, अब तुम हमारा पुलिस से कुछ नहीं करा पाओगी। जब दोबारा उसकी धमकियों की शिकायत करने चौकी पहुंची तो चौकी इंचार्ज गढ़ी ने मां-बेटी को डांटकर भगा दिया।
3 दिन बाद आने का दिया आदेश
पीड़िता की मां ने बताया, वह बेटी के साथ करीब एक सप्ताह से चौकी से थाने के चक्कर काटने के बाद शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची और आपबीती बताई। वहां से उसके प्रार्थना पत्र पर इंस्पेक्टर को लिए मुकदमा लिखने का आदेश दिया गया।
-काफी देर तक इंस्पेक्टर गुडंबा से मिलने के लिए वह थाने पर बैठी रही। करीब 2 घंटे बाद इंस्पेक्टर अपनी केविन से बाहर निकले और आदेशित प्रार्थना पत्र को देख कर बोले- 3 दिन बाद थाने पर आना के लिए कहकर कहीं चले गए।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
-इंस्पेक्टर गुडंबा अखिलेश चंद्र पांडेय ने बताया, पड़ोसी शकील से लड़की के परिवार का झगड़ा हुआ था। इसी वजह से महिला बेटी से रेप के प्रयास का मुकदमा लिखाना चाह रही है। मामले की जांच की जा रही है।