क्रिकेट के दीवानों की दुनिया में कमी नहीं है। कई फैन्स एेसे भी हैं, जो क्रिकेट का हर रिकॉर्ड मसलन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज मुंहजुबानी रटे बैठे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदें किस गेंदबाज ने फेंकी हैं। शायद यह आपने कभी न सुना हो। आज हम आपको बताएंगे एेसे 5 गेंदबाजों के बारे में, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा ओवर फेंके हैं।
मुथैया मुरलीधरन: श्रीलंका के लिए 1992-2011 तक क्रिकेट खेलने वाले मुरलीधरन ने 495 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 63,132 गेंदें फेंकी हैं और 1347 विकेट लिए हैं। उन्होंने 22 बार अपने करियर में एक मैच में 10 विकेट और 77 बार 5 विकेट लिए हैं।
अनिल कुंबले: हो सकता है कई लोग कुंबले का नाम देखकर चौंक जाएं, लेकिन कुंबले ने 403 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 55,346 गेंदें फेंकी हैं और 956 विकेट लिए हैं। कुंबले टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 10 विकेट भी ले चुके हैं। कुंबले ने 37 बार 5 विकेट और 8 बार एक मैच में 10 विकेट लिए हैं।
शेन वॉर्न: अॉस्ट्रेलिया के इस दिग्गज स्पिनर की घूमती गेंदों ने गेंदबाज को जितना परेशान किया है, वह किसी से छिपा नहीं है। 2005 के एेशेज में उनकी बॉल अॉफ द सेंचुरी ने तहलका मचा दिया था। वॉर्न ने 339 अंतरराष्ट्रीय मैचों ने वॉर्न ने 51347 गेंदें फेंकी हैं और 1001 विकेट लिए हैं। 10 बार उन्होंने एक मैच में 10 विकेट और 38 बार 5 विकेट लिए हैं।
डेनियल विटोरी: न्यू जीलैंड के लिए 442 मैच खेलने वाले विटोरी बेहतरीन स्पिनर्स की सूची में शुमार रहे हैं। विटोरी ने 43661 गेंदें फेंककर 705 विकेट लिए हैं। विटोरी एक मैच में 3 बार 10 और 22 बार 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।
ग्लेन मैकग्राथ: टॉप पांच की सूची में मैकग्राथ इकलौते तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने 1993-2007 तक अॉस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेला। 376 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 42266 गेंदें डाली हैं और 949 विकेट लिए हैं। मैक ग्राथ 3 बार 10 विकेट और 36 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। इस सूची में मुरलीधरन (2.92) के बाद मैकग्राथ का एवरेज 2.93 सबसे बेहतरीन है।