Friday, March 14, 2025
featured

50 हजार रुपए की है सलमान खान द्वारा लॉन्च की गई बीइंग ह्यूमन साइकिल

SI News Today

सलमान खान अपने ब्रांड बीइंग ह्यूमन के तहत अब ई-साइकिल लॉन्च करने जा रहे हैं। ये साइकिल आगामी 10 जुलाई से एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon Prime पर उपलब्ध होगी। बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन के एक सदस्य ने बताया कि ई-साइकिल लांच करने का आइडिया सलमान का ही था। इसके बाद बाद उन्होंने इसे डेवलेप करने में फाउन्डेशन की पूरी टीम को लगा दिया।

खबर के मुताबिक, अमेजन ने बताया है कि इन ई-साइकिल्स के दो मॉडल BH12 और BH27 में पेश किए जाएंगे। इसमें पेडल असिस्ट और रीचार्जेबल बैटरीज का इस्तेमाल किया गया है। इनसे कंस्टमर्स को साइकिल चलाने में अलग ही एक्सपीरिएंस मिलेगा। दिलचस्प बात यह है कि इन ई-साइकिल्स के दोनों मॉडल को अधिकतम 25km प्रति घंटे की स्पीड से चलाया जा सकता है।

गौरतलब है कि BH12 और BH27 साइकिल्स प्रिमियम क्वालिटी और हल्के वज़न वाले स्टील फ्रेम से बनाई गई हैं। साथ ही साथ इसकी व्हील में मेकैनिकल डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। इसे साइकिल राइड अपने हिसाब से अड्जस्ट कर सकता है। अगर इसमें यूज की गई लाइट की बात करें तो इसमें ब्राइट LED लाइट को लगाया गया है। मालूम हो कि BH12 की कीमत 40,323 रुपए और BH27 की कीमत 57,577 रुपए रखी गई है।

दूसरी तरफ,ईद के समय सलमान खान अभिनीत और कबीर खान निर्देशित फिल्म ट्यूबलाइट रिलीज हुई। जो दर्शकों को सिनेमाघरों में लाने में नाकामयाब रही। बॉकिस ऑफिस पर 6 दिनों की जद्दोजहद के बाद 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी। अब इस तरह की खबरें आ रही हैं कि सलमान और उनके पिता सलीम खान ने डिस्ट्रिब्यूटर्स को लगभग 55 करोड़ रुपये चुकाने का फैसला किया है। फिल्म ने अब तक 120 करोड़ की कमाई कर ली है लेकिन वास्तविकता तो यह है कि फिल्म ना ही भारत में और ना ही बाहरी देशों के लोगों को प्रभावित कर पाई है। ज्यादातर लोगों ने फिल्म को बोरिंग और बोझिल बताया है।

SI News Today

Leave a Reply