बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी 2017 में पहली बार सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म रईस में एक आइटम नंबर करती नजर आईं। ट्रेलर में हालांकि उन्हें बस इतनी ही जगह दी गई थी कि लोग उनके गाने का बेसब्री से इंतिजार करें, और ऐसा हुआ भी। फिल्म की रिलीज से पहले सनी का गाना खुद सुपरस्टार शाहरुख खान ने लॉन्च किया। शाहरुख खान के साथ काम करना सनी का ख्वाब था जो इस फिल्म में पूरा हुआ। गाना और फिल्म दोनों ही सुपरहिट रहे। 25 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म के बाद सनी ने सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म नूर में गेस्ट अपीयरेंस दिया। वर्तमान में उनकी तीन फिल्में पेंडिंग हैं जो इसी साल रिलीज होने की संभावना है। खबर है कि सनी अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज, इमरान हाशमी, ईशा गुप्ता और विद्युत जामवाल स्टारर फिल्म बादशाहो में एक हॉट सॉन्ग में नजर आ सकती हैं।
सनी की आने वाले वक्त में रिलीज होने वाली फिल्मों में अरबाज खान स्टारर फिल्म तेरा इंतिजार भी है। जानकारी के मुताबिक अनवरुल्ला खान निर्देशित यह फिल्म एक रोमांटिक मूवी होगी जिसमें सनी फीमेल लीड रोल में नजर आ सकती हैं। इसके अलावा सनी का एक आइटम नंबर हमें फिल्म PSV Garuda Vega में भी देखने को मिल सकता है। जानकारी के मुताबिक प्रवीन सत्तरू निर्देशित यह तेलुगू फिल्म एक थ्रिलर मूवी होगी। इस फिल्म की रिलीज डेट हालांकि अभी तक साफ नहीं है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे साल 2017 या 2018 में रिलीज किया जा सकता है। फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें राज शेखर अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।